Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. भोपाल में रेत रॉयल्टी बढ़ाए जाने से ट्रक संचालक नाराज़

भोपाल में रेत रॉयल्टी बढ़ाए जाने से ट्रक संचालक नाराज़

मध्य प्रदेश में रेत रॉयल्टी बढ़ाने से ट्रक संचालक नाराज़ हो गए हैं। राजधानी भोपाल में रेत रॉयल्टी बढ़ाए जाने से ट्रक संचालक नाराज़ हो गए हैं। 

By Rajni 

Updated Date

भोपाल। मध्य प्रदेश में रेत रॉयल्टी बढ़ाने से ट्रक संचालक नाराज़ हो गए हैं। राजधानी भोपाल में रेत रॉयल्टी बढ़ाए जाने से ट्रक संचालक नाराज़ हो गए हैं।  ट्रक संचालकों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा रेत की रॉयल्टी परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक काटी जा रही है तो वहीं ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी किस नियम से बढ़ाई गई है इसकी जानकारी हमें नहीं दी गई।

पढ़ें :- हरियाणाः हिमाचल के लिए कांग्रेस खुद जिम्मेवार, सुनीता दुग्गल ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

भोपाल सेण्ड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन मेम्बर कुलदीप सिंह ने कहा कि एक माह में ठेकेदार द्वारा दो बार रेत की रॉयल्टी बढ़ाई गई, जो कि 5 हज़ार से 7 हज़ार है। इस तरह एक माह में रॉयल्टी 12 हज़ार बढ़ा दी गई है। कहा कि अप्रैल 2022 में 12 टायर डंपर की रॉयल्टी 16 घनमीटर राशि 17 हज़ार 300 भरी जा रही थी जो कि 10 मई को  बढ़ाकर 29,500 कर दी गई है।

वहीं 20 मीटर रेत भरी जा रही है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अधिक है, जबकि रेत के के नियम अनुसार प्रतिवर्ष 10% की वृद्धि के साथ ठेकेदार द्वारा सरकार से रेत विक्रय अनुबंध किया जाता है मगर  नियम विरुद्ध 10,500 रॉयल्टी बड़ा दी गयी है, जो कि गलत है। वर्तमान में 12 टायर डंपर की रॉयल्टी 20 घन मीटर भरी जा है।

नियमानुसार वहीं 10 टायर डंपर की 16 घन मीटर भरी जा रही है जो कि नियम अनुसार केंद्र परिवहन विभाग और बीमा कंपनी द्वारा 12 टायर में 16 घन मीटर और 10 टायर में 14 घन मीटर के रॉयल्टी काटी जानी चाहिए। वहीं ठेकेदार का कहना है कि यह मेरा अधिकार क्षेत्र नहीं है।

मौखिक आदेश पर प्रमुख सचिव खनिज द्वारा के आदेश दिया गया है, जिसका पालन हमें करना पड़ रहा है। ट्रक मालिक एसोसिएशन का कहना है कि प्रमुख सचिव नितिन श्रीवास्तव से संपर्क करने के बाद भी इस विषय को सिरे से खारिज कर दिया। हमारी मांगों को पूरा नही किया जाता आगे उग्र आंदोलन करेंगे।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में किसानों ने सांसद के घर का किया घेराव, फूंका पुतला

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com