Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में महाप्रलय, विनाशकारी भूकंप से अबतक 24,680 मौत, 85 हजार से ज्यादा घायल

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में महाप्रलय, विनाशकारी भूकंप से अबतक 24,680 मौत, 85 हजार से ज्यादा घायल

Turkiye-Syria Earthquake News: तुर्की और सीरिया में आए इस विनाशकारी भूकंप ने सब कुछ उजाड़ कर रख दिया। अबतक 24,680 मौतें दर्ज की गयी हैं और 85 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। आलम यह है कि शवों को दफनाने के लिए जगह नहीं मिल रही है. अस्थाई कब्रिस्तान बनाकर उन्हें दफनाने के इंतजाम किए जा रहे हैं.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Turkey Syria Devastating Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए इस विनाशकारी भूकंप ने सब कुछ उजाड़ कर रख दिया। अबतक 24,680 मौतें दर्ज की गयी हैं और 85 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। आलम यह है कि शवों को दफनाने के लिए जगह नहीं मिल रही है. अस्थाई कब्रिस्तान बनाकर उन्हें दफनाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. मलबे के ढेर बिखरे पड़े हैं और चारों तरफ चीख-पुकार और मातम है. तुर्की और सीरिया में भारत समेत दुनियाभर से बचावकर्मी भूकंप पीड़ितों (Earthquake Victims) की मदद में जुटे हैं. मलबे से अभी भी शव निकाले जा रहे हैं.

पढ़ें :- मानवीय दृष्टिकोणः दुख की घड़ी में नेपाल के साथ है भारत, देंगे हर संभव मदद : पीएम मोदी 

तुर्की और सीरिया में भूकंप से तबाही

तुर्की और सीरिया में भूकंप से हुई तबाही के बाद हालात बदतर होते जा रहे हैं. जान गंवाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. नए आंकड़ों के अनुसार, अब तक 24 हजार 680 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस आपदा में 85 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. तुर्किये में 20,213 लोगों की जान जा चुकी है और 80 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. कई जगह अस्थाई कब्रिस्तान बनाकर शवों को दफनाने के इंतजाम किए जा रहे हैं.

सीरिया में कितने लोगों की मौत?

वहीं, सीरिया (Syria) में 4,467 लोगों की जान गई है और 5 हजार से ज्यादा जख्मी हैं. अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी बीएनओ ने यह जानकारी दी है. मृतकों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि जगह कम पड़ रही है. सीरिया में मारे गए लोगों को दफनाने के लिए सामूहिक कब्रें बनाई जा रही हैं. अभी बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं. ऐसे में मृतकों और घायलों की संख्या में कई गुना ज्यादा बढ़ोतरी होने की आशंका है.

पढ़ें :- प्राकृतिक आपदाः भूकंप से दहल उठा नेपाल, 150 की मौत, सैकड़ों इमारतें जमींदोज  

अबतक हुई मौत और जख्मी लोगों के आंकड़े

• कुल मौत- 24,680

• कुल घायल- 85,349

• तुर्किए- 20,213 मौत

• तुर्किए- 80,052 घायल

पढ़ें :- मोरक्को में तेज भूकंप से 820 लोगों की जान गई, कई इमारतें मलबे में तब्दील

• सीरिया- 4,467 मौत

• सीरिया- 5,297 घायल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com