Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. यूक्रेन को मांगनी पड़ी भारत से मांफी, जानिए क्यों

यूक्रेन को मांगनी पड़ी भारत से मांफी, जानिए क्यों

भारत से यूक्रेन को माफी मांगनी पड़ी है क्योंकि यूक्रेन ने भारत के लोगों की भावनाएं आहत की है जिसके कारण यूक्रेन ने इसपर अफसोस जताया है.

By Avnish 

Updated Date

भारत और यूक्रेन का रिश्ता अमेरिका और भारत जैसा गहरा नही हैं और एक बार फिर से यूक्रेन ने साबित कर दिया है कि आखिर दोनों देशों का यह रिश्ता ऐसा क्यों है दरअसल भारत से यूक्रेन को माफी मांगनी पड़ी है ऐसा इसलिए क्योंकि यूक्रेन ने भारत के भावनाओं को आहत किया है और इसके कारण यूक्रेन ने अफसोस भी जताया है दरअसल यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें हिन्दुओं की देवी मां काली को आपत्तीजनक तरीके से दर्शाया गया था.कुछ ही देर बाद यूक्रेन को अहसास हुआ की यह गलत है उसके बाद यूक्रेन ने उस तस्वीर को डिलीट किया.

पढ़ें :- मानवीय दृष्टिकोणः दुख की घड़ी में नेपाल के साथ है भारत, देंगे हर संभव मदद : पीएम मोदी 

 

https://twitter.com/KanchanGupta/status/1653232071064666117?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653232071064666117%7Ctwgr%5Ed056ce94c5d37a937fa5a6e25049262839fdb218%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fworld%2Fstory%2Findians-condemns-ukraine-over-goddess-kali-caricature-ukraine-apologises-tlifwr-1686455-2023-05-02

इसके बाद यूक्रेन के उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने अपने रक्षा मंत्रालय द्वारा की गई शर्मनाक हरकत के लिए मांफी मांगी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि हमें अफसोस है यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हिंदू देवी काली को विकृत रूप से चित्रित किया. यूक्रेन और उसके लोग अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और अत्यधिक समर्थन की सराहना करते हैं. काली माता की तस्वीर को पहले ही हटा दिया गया है. आपसी सम्मान और मित्रता की भावना में सहयोग को और बढ़ाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित है

 

पढ़ें :- भारत की पहलः अफ्रीकन यूनियन बना G-20 का स्थाई सदस्य, चीन और यूरोपियन यूनियन ने भी किया भारत का समर्थन

https://twitter.com/EmineDzheppar/status/1653109804393455632?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653109804393455632%7Ctwgr%5Eb977481fdd605b9d578544cc0acf614e931a0f76%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Fukraine-apologises-for-tweet-on-goddess-kali-know-whole-controversy-2397768

आखिर क्या था मामला?

बता दें कि यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हिन्दू आस्था को ठोस पहुंचाते हुए मां काली की एक अभद्र फोटो को ट्वीट किया था जिसपर भारत के लोग भड़क उठे यूक्रेन की तरफ से ट्वीट की गई इस तस्वीर में धुएं के गुबार के ऊपर काली मां को दिखाया गया था तस्वीर में मां जीभ बाहर निकाली हुई नजर आ रही थी. इसके साथ ही मा काली के गले में खोपड़ियों के माले को भी दिखाया गया था. यह ट्वीट @DefenceU ने वर्क ऑफ आर्ट कैप्शन के साथ इशको ट्वीट किया था और फिर क्या था इसी ट्वीट को लेकर भारतियों के अंदर आक्रोश भर गया इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया यह तस्वीर 30 अप्रैल को पोस्ट की गई थी

 

https://twitter.com/KanchanGupta/status/1652568695758262273?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1652568695758262273%7Ctwgr%5Ed056ce94c5d37a937fa5a6e25049262839fdb218%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fworld%2Fstory%2Findians-condemns-ukraine-over-goddess-kali-caricature-ukraine-apologises-tlifwr-1686455-2023-05-02

पढ़ें :- चांद पर लहराया तिरंगाः चंद्रयान-3 की सफल लैडिंग, भारत ने रचा इतिहास, दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना  

हर कोई यूक्रेन की इस हरकत की आलोचना कर रहा है इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि यूक्रेन की तरफ से यह हरकत ओछी है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com