उर्फी कपड़ों के साथ ही अपने तीखे बोलने की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.... वहीं अब अभिनेत्री ने एक ऐसा ही वीडियो साझा किया है...जिसकी शुरुआत ट्रोलर्स के कुछ कमेंट्स के साथ हो रही है..
Updated Date
यूजर्स ने उर्फी को निशाने पर लिया
अभिनेत्री उर्फी जावेद अक्सर ही अपने पहनावे को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं…जिसके लिए कई बार नेटिजेंस की ओर से उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है…हालांकि अभिनेत्री को इससे फर्क नहीं पड़ता है कि कौन क्या कह रहा है….वो अपनी मर्जी के मुताबिक ही कपड़ों को पहनती हैं…इस बार अभिनेत्री ने अपने ट्रोलर्स को जवाब देने का नायाब तरीका निकाला है..अभिनेत्री ने एक ऐसी ड्रेस पहने हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सिर से लेकर पैर तक ढकी हुई हैं….
उर्फी की नए लुक पर मचा कोहराम
उर्फी कपड़ों के साथ ही अपने तीखे बोलने की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं…. वहीं अब अभिनेत्री ने एक ऐसा ही वीडियो साझा किया है…जिसकी शुरुआत ट्रोलर्स के कुछ कमेंट्स के साथ हो रही है….एक यूजर ने कमेंट में लिखा तुम्हें शर्म नहीं आती तुम मुस्लिम होकर भी ऐसे कपड़े पहनती हो…हिजाब तो दूर की बात तुम तो कपड़े भी ढंग के नहीं पहनती हो… वहीं दूसरे ने लिखा कि ये तो कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं है…वहीं तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये तो कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं है…इन्हीं सब कमेंट्स को सीरियस लेते हुए और नेटिजेंस को जवाब देते हुए अभिनेत्री ने ऐसी पोशाक बनवायी है…कि जिसमें वे सिर से पैर तक ढकी हुई हैं….अभिनेत्री ने काले रंग की ड्रेस में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया…हालांकि इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है….