उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कुछ लोग उनकी बॉडी पर POP यानी प्लास्टर ऑफ पैरिस डालते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस टॉपलेस हैं और दो महिलाएं उनकी बॉडी पर पीओपी डाल रही हैं।
Updated Date
मुंबई। अपने अतंरगी फैशन के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद कब किस चीज की ड्रेस बना लें कोई नहीं सकता। पिज्जा की स्लाइस से बिजली के तारों तक, कांच के टुकड़ों से ग्रीन टी के पैकेट्स तक।
ऐसी तमाम चीजें हैं जिनसे उर्फी अपने लिए ड्रेस बना चुकी हैं और अब वो फिर से कुछ बवाल करने वाली हैं।उर्फी क्या करने वाली हैं ये उन्होंने पूरी तरह से रिवील तो नहीं किया है, लेकिन उसकी एक छोटी सी झलक जरूर अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है। जिसे देखकर आप थोड़ा घबरा जाएंगे और यही सोचेंगे कि अब ये क्या करने जा रही है।
बॉडी पर लगाई POP
दरअसल उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें कुछ लोग उनकी बॉडी पर POP यानी प्लास्टर ऑफ पैरिस डालते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस टॉपलेस हैं और दो महिलाएं उनकी बॉडी पर पीओपी डाल रही हैं।
इस दौरान एक्ट्रेस लगातार उन्हें इंस्ट्रक्शन दे रही हैं। वीडियो के अलावा एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिनमें से एक में उनकी आधी बॉडी पीओपी से ढकी नजर आ रही है। वहीं बाकी की तस्वीरों में उनका स्टाफ नजर आ रहा है। जो उनकी इस ड्रेस को बनाने में उनकी हेल्प कर रहा है। अब एक्ट्रेस क्या नया लाने वाली हैं, ये तो जल्द ही पता चलेगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
वैसे देखा जाए तो उर्फी जावेद का अतरंगी फैशन अब आम सी बात हो गई है।ट्रोलिंग और उर्फी का तो मानो चोली दामन जैसा साथ हो गया है। एक्ट्रेस की शायद ही ऐसी कोई ड्रेस होती होगी जिस पर वो ट्रोल ना होती हों। हालांकि ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देना भी एक्ट्रेस को आता है। बीते दिनों उर्फी व्हाइट और रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं थीं। जिसमें उन्होंने अपने गले में दो दिल टांग रखे थे।इनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।