यूपी के अलीगढ़ जिले में सब इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल से गोली लगने से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। 6 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही महिला की बुधवार देर रात मौत हो गई। मौतके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
Updated Date
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले में सब इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल से गोली लगने से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। 6 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही महिला की बुधवार देर रात मौत हो गई। मौतके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मौके पर मौजूद पुलिस एवं आला अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत की खबर के बाद सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए। लोगों ने आरोपी दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। SSP ने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है। आरोपी दारोगा की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
उधर, पीड़ित परिवार की ओर से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुअवजे की मांग की गई है। घटना अलीगढ़ के ऊपर कोट नगर कोतवाली की है।