बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने रीमेक से तौबा कर लिया है। आर्यन अपने जबरदस्त टैलेंट और धुआंधार डॉयलाग डिलिवरी के लिए जाने जाते हैं। कार्तिक के करियर की दो फिल्में, जिन्होंने उनकी पूरी लाइफ बदल दी।
Updated Date
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने रीमेक से तौबा कर लिया है। आर्यन अपने जबरदस्त टैलेंट और धुआंधार डॉयलाग डिलिवरी के लिए जाने जाते हैं। कार्तिक के करियर की दो फिल्में, जिन्होंने उनकी पूरी लाइफ बदल दी। वो थी प्यार का पंचनामा और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जिसमें उनके शानदार अभिनय और सबसे हट के स्टाइल ने उन्हें ए-लिस्ट एक्टर्स की कैटेगरी में शामिल कर दिया।
इसके बाद कार्तिक की कई शानदार फिल्मों के बाद उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने उनके करियर को और ऊंचाई दे दी। हालांकि, इसी बीच कार्तिक की एक फिल्म आई ‘शहजादा’ जो बुरी तरह फ्लॉप रही। यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई तेलुगु सुपरहिट फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ की रीमेक थी। जिसकी विफलता को लेकर कार्तिक हाल ही में बात करते नज़र आएं।
उनसे पूछा गया कि फिल्म शहजादा को लेकर उनका क्या कहना है तो कार्तिक ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म से यही सीखा है कि वो आगे किसी भी फिल्म के रीमेक का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि फिल्म की कहानी पहले से पता होने पर आडियंस फिल्म देखने क्यों जाएगी।
बावजूद इसके कार्तिक ने बताया कि फिल्म शूट करते वक्त उन्हें इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था। और वो एक एक्टर के तौर पर नया एक्सपेरिमेंट कर रहे थे। लेकिन शहज़ादा फिल्म के रिजल्ट देखने के बाद उन्होंने रीमेक में काम न करने का प्लान बनाया है।