Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः सब्र का बांध टूटा, 4 महीने से धरने पर बैठे मोहना गांव के किसानों ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे किया जाम

हरियाणाः सब्र का बांध टूटा, 4 महीने से धरने पर बैठे मोहना गांव के किसानों ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे किया जाम

फरीदाबाद के मोहना गांव से होकर गुजर रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर पिछले 4 महीने से ज्यादा समय से किसान उतार-चढ़ाव कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। लेकिन आज उनके सब्र का बांध टूट गया, जिसके चलते मोहना और आसपास के गांवों के किसानों ने केजीपी एक्सप्रेस-वे को जाम कर दिया। बता दें कि चंदावली के पास से होकर गुजर रहे मोहना होते हुए यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे जेवर एयरपोर्ट पर लगता है।

By Rakesh 

Updated Date

फरीदाबाद। फरीदाबाद के मोहना गांव से होकर गुजर रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर पिछले 4 महीने से ज्यादा समय से किसान उतार-चढ़ाव कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। लेकिन आज उनके सब्र का बांध टूट गया, जिसके चलते मोहना और आसपास के गांवों के किसानों ने केजीपी एक्सप्रेस-वे को जाम कर दिया। बता दें कि चंदावली के पास से होकर गुजर रहे मोहना होते हुए यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे जेवर एयरपोर्ट पर लगता है।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

किसानों की मांग है कि मोहना के पास उतार-चढ़ाव के लिए कट दिया जाए ताकि फरीदाबाद के लोगों को भी इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का फायदा पहुंच पाए। जाम लगने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अधिकारियों के समझाने के बाद किसानों ने यह कहते हुए जाम खोल दिया कि आज सिर्फ ट्रेलर दिखाया है। यदि अगले 10 दिन में उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह कड़ा कदम उठाएंगे। किसानों ने जाम कर दिया जिससे एक्सप्रेस-वे पर भारी जाम लग गया।

किसानों ने सरकार को दिया 10 दिन का समय

किसानों का कहना था कि वह पिछले 4 महीने से अपनी मांगों को लेकर धरनास्थल पर बैठे हुए हैं और शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद कोरे आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। हम सरकार को 10 दिन का समय और देते हैं। इस पर भी यदि सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई उनकी मांगों पर नहीं की तो उन्हें आगे कड़े कदम उठाने पड़ेंगे, जिसकी जिम्मेदार सरकार की होगी।

किसानों का कहना था कि 2022 में मुख्यमंत्री ने खुद घोषणा की थी कि मोहन गांव के पास उतार-चढ़ाव का कट दिया जाएगा लेकिन इसके बाद इस कट को कैंसिल करके यूपी के फरीदा गांव में दे दिया गया, जिसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com