दुकान बंद कर घर लौट रहे सराफ को बदमाशों ने गोली मार दी और उसका चाबियों भरा बैग लूटकर फरार हो गए. सराफ को जख्मी हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
Updated Date
लखनऊ में सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली दी. वह मंगलवार रात में दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहा था. परिजनों ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया.घटना जानकीपुरम के सीता विहार कॉलोनी की है.
जानकीपुरम इलाके में ज्वैलर्स सुदर्शन उपाध्याय पर कार सवार बदमाशों ने दो फायर कर दिया. इसके बाद चाभियों से भरा बैग लेकर भाग निकले. जख्मी का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बदमाशों की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस
जानकीपुरम निवासी सर्राफ सुदर्शन की पत्नी रंजना ने बुधवार को जानकीपुरम थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. रंजना ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढे़ नौ बजे पति सुदर्शन बुलेट से घर लौट रहे थे. कॉलोनी के पास कार सवार चार बदमाशों ने लूट की लूट की कोशिश की. नाकाम रहने पर गोली मारकर भाग निकले. डॉक्टरों ने बताया कि एक गोली दिल से थोड़ा ऊपर व दूसरी एक गोली दिल के पास लगी है. प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, जख्मी सुदर्शन स्थानीय लोगों की मदद से घर पहुंचे थे.
पड़ोसियों की मदद से उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. पति के हाथ में एक छोटा बैग था. जिसमें मोबाइल और दुकान की चाबियां थीं जो गायब थी. इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है.