Hardik Patel to Join BJP: हार्दिक पटेल जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार 2 जून को पार्टी के बड़े नेताओं के सामने हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल होंगे।
Updated Date
गुजरात, 31 मई 2022। हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहे हैं। सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि हार्दिक 2जून को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी को ज्वाइन करेंगे। कुछ दिनों पहले ही वह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। भाजपा से जुड़ने के बाद हार्दिक पटेल गुजरात में पार्टी को चुनाव के लिए तैयार करेंगे। उनके द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कायस लगाए जा रहे थे कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन अब उनके करीबियों ने स्थिति को साफ कर दिया है।
हार्दिक कांग्रेस पर हुए हमलावर
हार्दिक पटेल के भाजपा से रिश्ते पहले भी रहे हैं
बीते दिनों एक न्यूज चैनल पर अपने इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पटेल ने कहा था कि वह संघ से तो नहीं लेकिन भाजपा से जरूर जुड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि आनंदीबेन पटेल मंडल चुनाव के दौरान उनके पिता को भाई कहा करती थी। उनके पिता का बिजनेस था। पिता की वजह से वह आनंदीबेन पटेल को बुआ कहा करते थे। इस तरह उनके पिता कहीं न कहीं भाजपा पार्टी का हिस्सा हुआ करते थे।
#Gujarat : हार्दिक पटेल 2 जून को भाजपा में होंगे शामिल, हाल में ही छोड़ी थी कांग्रेस.@HardikPatel_ @BJP4India @BJP4Gujarat @INCIndia
#HardikPatel #BJP #Congress #GujaratNews pic.twitter.com/bCNwhapAbiपढ़ें :- Manish Sisodia ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- गुजरात में AAP कैंडिडेट का हुआ अपहरण, परिवार भी कल से लापता
— India Voice (@indiavoicenews) May 31, 2022