Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. कई सालों से पापा को नहीं देखा…मुझे नहीं पता वो कैसे दिखते हैं…..

कई सालों से पापा को नहीं देखा…मुझे नहीं पता वो कैसे दिखते हैं…..

जिया ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए...उन्होंने ये भी बताया कि वो पिछले 20 साल से अपने पापा से नहीं मिली...जिया ने बताया कि वो अपने पापा को मिस करती है..

By Shahi 

Updated Date

जिया अपने पापा को याद कर हुई भावुक

पढ़ें :- अलग-अलग अवतारों में सुनील ग्रोवर कर रहे लोगों का मनोरंजन

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सुर्खियों में बना हुआ है..बिग बॉस को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है…एक्ट्रेस जिया शंकर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं..एक्ट्रेस जिया शंकर को बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया…हालांकि फिनाले के करीब आते ही वो शो से बाहर हो गई…जिया को शो में काफी पसंद किया गया…शो में जिया ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए…उन्होंने ये भी बताया कि वो पिछले 20 साल से अपने पापा से नहीं मिली…जिया ने बताया कि वो अपने पापा को मिस करती है…

‘पापा से बात करना पसंद नहीं’

जिया के एविक्शन से पहले के एपिसोड में उन्होंने एल्विश यादव संग बातचीत में अपने पापा के बारे में बात की थी…जब एल्विश ने जिया से पूछा कि क्या उसे अपने पापा से बात करना पसंद नहीं है…तो इसके जवाब में उन्होंने कहा ‘नहीं’ हमने एक-दूसरे से बात नहीं की है…मुझे ये भी नहीं पता कि वो कहां हैं…वो कैसे दिखते हैं…मैंने उनकी आवाज भी नहीं सुनी है…मैंने उनसे पिछले 20 सालों में बात नहीं की है और कोई कॉन्टैक्ट नहीं है…उनकी दूसरी शादी से एक और बेटी है…उनकी पत्नी और एक बेटी है..वो लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं…वो अब हमारी चिंता क्यों करेंगे? जिया ने बताया कि उनके पापा ने कभी भी उनके बारे में जानने की कोशिश नहीं की…और अब उन्हें इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है…

‘मुझे उनकी बहुत याद आती है’

पढ़ें :- टोरंटो फिल्म फेस्टिवलः करण ने बांधे प्रियंका की तारीफों के पुल

जिया ने उस समय के बारे में बताया जब वो उन्हें मिस करती थी…जब मैं दूसरी फैमिलीज को एक साथ देखती हूं…कभी-कभी जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति मुझसे कुछ कहता है और मैं रिएक्ट नहीं कर पाती हूं…तो मुझे उनकी कमी महसूस होती है….जब मैं बच्ची थी और अगर कोई मुझसे कुछ कहता था…तो मैं दौड़कर अपने पापा के पास जाती थी और अगर कोई  मुझसे कुछ कहता था..तो मैं दौड़कर अपने पापा के पास  जाती थी और शिकायत करती थी…वो मेरे लिए स्टैंड लेते थे…वो मेरे लिए बहुत प्रोटेक्टिव भी थे.. जब भी मैं असुरक्षित महसूस करती हूं तो मुझे उनकी बहुत याद आती है….

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com