Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. गोली मारकर पंजाब के कबड्डी कोच की फिलीपींस में हत्या, पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए घर लाने की मांग

गोली मारकर पंजाब के कबड्डी कोच की फिलीपींस में हत्या, पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए घर लाने की मांग

Gurpreet Singh Gindru Murder: फिलीपींस की राजधानी मनीला में पंजाब के कबड्डी कोच की गोली मारकर हत्या कर दी गई है,यह घटना मंगलवार की है जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर 43 वर्षीय गुरप्रीत सिंह गिंदरू की हत्या कर दी,गुरप्रीत सिंह गिंदरू अपने परिवार के साथ मनीला में रहते थे और वहां युवाओं को कबड्डी की कोचिंग देते थे.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Punjab News: फिलीपींस की राजधानी मनीला में पंजाब के कबड्डी कोच की गोली मारकर हत्या कर दी गई है,यह घटना मंगलवार की है जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर 43 वर्षीय गुरप्रीत सिंह गिंदरू की हत्या कर दी,गुरप्रीत सिंह गिंदरू अपने परिवार के साथ मनीला में रहते थे और वहां युवाओं को कबड्डी की कोचिंग देते थे,यह खबर परिवार तक पहुंचने के बाद मंगलवार को मोगा जिले के निहाल सिंह वाला उपमंडल के पाखरवाड़ गांव में मातम छा गया.

पढ़ें :- Punjab News: वाघा बॉर्डर पर ऑटो रिक्शा से गिरकर 28 साल की टूरिस्ट युवती की मौत, स्नैचर का शिकार बनी टूरिस्ट

4 साल पहले गुरप्रीत सिंह रोजी-रोटी कमाने के लिए फिलीपींस गए थे. बिजनेस के अलावा,मनीला में युवाओं को कब्डी की ट्रेनिंग भी दिया करते थे. मंगलवार को जब वह काम से घर लौटे, तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. गांववालों ने इस बात की जानकारी दी.

परिजनों और ग्रामीणों ने मांग की कि सरकार उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए घर लाए. गुरप्रीत को अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर सिर में गोली मारी है. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ साल पहले गुरप्रीत कनाडा चला गया था, जबकि उसकी पत्नी और बेटा फिलीपींस में रह रहे थे. कुछ सालों से वह भी फिलीपींस में शिफ्ट हो गया था. मोगा गांव में उनके माता-पिता और भाई घर वापस आ गए हैं.

बता दें कि अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही इस कारण का पता लग पाया है कि आखिर कबड्डी कोच गुरप्रीत की गोली मारकर हत्या क्यों की गई है. फिलहाल, गांव वालों की मांग पर सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

पढ़ें :- Punjab News: एक युवक ने गुस्से में आकर अपने ही परिवार के 3 लोगों पर चढ़ा दी रेंज रोवर कार, हादसे में एक की मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com