29 जून को रिलीज हुई कार्तिक-कियारा की फिल्म को मिल रहे प्यार के चलते दोनों ही स्टार्स खासा इमोशनल हो गए हैं। जहां एक ओर फिल्म में दिया गया मैसेज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं दूसरी ओर इस म्यूजिकल फिल्म के गाने भी लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं।
Updated Date
मुंबई। बॉलीवुड की अदाकारा कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की सत्यप्रेम की कथा फिल्म रिलीज हो चुकी है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों का खासा प्यार मिल रहा है।
वहीं फिल्म की तारीफों ने इसके लीड एक्टर्स कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को भावुक कर दिया है। इन सब के बीच जहां कियारा आडवाणी ने इमोशनल पोस्ट किया है तो वहीं कार्तिक आर्यन इस खास मौके पर बाबा सिद्धिविनायक के दर्शन करने पहुंचे।
लोगों को पसंद आ रही फिल्म
29 जून को रिलीज हुई कार्तिक-कियारा की फिल्म को मिल रहे प्यार के चलते दोनों ही स्टार्स खासा इमोशनल हो गए हैं। जहां एक ओर फिल्म में दिया गया मैसेज लोगों को खूब पसंद आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस म्यूजिकल फिल्म के गाने भी लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं। अब दोनों ही स्टार्स ने फैंस के इस प्यार और अपनेपन के लिए आभार जताया है।
कियारा आडवाणी ने अपने फैंस का आभार जताने के लिए एक भावुक पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर की है।जिसमें उन्होंने लिखा है कि फिल्म को मिले रिव्यू पढ़कर बेहद इमोशनल महसूस कर रही हूं। कथा मेरे लिए एक खास किरदार है, जो सोशल मैसेज देती है और आज आप सभी को उसे इतना प्यार देते हुए देखकर मेरा दिल भर गया है।
कियारा ने फैंस का जताया आभार
वहीं कार्तिक आर्यन भी फिल्म को मिल रहे प्यार के लिए गदगद महसूस कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म शहजादा बुरी तरह फ्लॉप थी। जिससे एक्टर काफी निराश हुए थे। अब दर्शक के लिए सिद्धिविनायक पहुंचे। कार्तिक ने इसकी पिक्चर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा आप सभी का सच्चा प्यार पाकर बेहद खुश हूं। बता दें कि कार्तिक अपनी हर फिल्म की रिलीज पर बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचते हैं।