Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Himachal News :‘छत से गिरने’ से JBT छात्रा की मौत, किरायेदार से तंग होकर दी जान

Himachal News :‘छत से गिरने’ से JBT छात्रा की मौत, किरायेदार से तंग होकर दी जान

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक दर्दनाक घटना सामने आया है,मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना के पास एक युवती की छत से गिरने से मौत हो गई है,यह हादसा गुरुवार को नैरचौक में रत्ती रोड के पास की है,युवती का नाम हीरामणि (24) बताया जा रहा है,परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है,युवती के परिजनों को रात करीब 9 बजे मकान मालिक ने सूचना दी कि आपकी बेटी छत से गिर गई है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक दर्दनाक घटना सामने आया है,मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना के पास एक युवती की छत से गिरने से मौत हो गई है,यह हादसा गुरुवार को नैरचौक में रत्ती रोड के पास की है,युवती का नाम हीरामणि (24) बताया जा रहा है,परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है,युवती के परिजनों को रात करीब 9 बजे मकान मालिक ने सूचना दी कि आपकी बेटी छत से गिर गई है.

पढ़ें :- हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से कुल्लू में तबाही, कई बहुमंजिला इमारतें ढहीं

युवती के पिता हरि सिंह ने पुलिस से शिकायत में बताया कि बेटी हीरामणि (24)नैरचौक में रत्ती रोड पर किराये के कमरे में रहती थी.वो नेरचौक क्षेत्र के एक निजी शिक्षण संस्थान में JBT करती थी. वह नेरचौक में किराये के कमरे में रहती थी. हादसा देर रात 9 बजे का बताया जा रहा है. जैसे ही युवती के गिरने के आवाज लोगों को सुनाई दी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल युवती को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां पर युवती को मृत घोषित कर दिया. युवती के पिता ने पुलिस बयान में कहा कि मकान मालिक ने फोन कर जानकारी दी थी कि उसकी बेटी मकान के छत से गिरी है और घायल है.

परिवार ने बेटी के कमरे की जांच की तो क्वार्टर में एक हेलमेट और चाबी मिली. जबकि बेटी के पास कोई स्कूटी नहीं थी. मकान मालिक ने हेलमेट को देखा तो बताया कि तीसरी मंजिल में हेमराज नाम के किरायेदार का है और वह वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड है. युवती का फोन चेक करने पर हेमराज और हीरामणि में आपस में चैट औऱ बातचीत की बात सामने आई है. पिता ने आरोप लगाया है कि उसी से तंग आकर बेटी ने छलांग लगाई है, जिस पर बल्ह पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा किया जा सकेगा.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com