Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एमएलसी चुनाव : भाजपा व सपा समेत 4 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज,मतगणना शुरू

एमएलसी चुनाव : भाजपा व सपा समेत 4 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज,मतगणना शुरू

आज भारतीय जनता पार्टी, सपा व दो निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 4 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इसकी पूरी तैयारी प्रशासन ने पहले ही कर ली थी।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

झांसी : उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 (एमएलसी) के झांसी, जालौन-ललितपुर स्थानीय प्राधिकरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मंडल के तीनों जिले के 37 मतदान केंद्र की मतगणना मंगलवार को सुबह के 8 बजे ही शुरू हो गई। मतगणना बुंदेलखंड महाविद्यालय के कोठारी हॉल में हो रही है। आज भारतीय जनता पार्टी, सपा व दो निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 4 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इसकी पूरी तैयारी प्रशासन ने पहले ही कर ली थी।

पढ़ें :- Earthquake: शामली में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, पढ़ें

गौरतलब है कि बीते 09 अप्रैल को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान हुआ था। इसमें झांसी में 98.71, जालौन में 98.94 और सर्वाधिक ललितपुर में 99.12 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीनों जनपदों में कुल 98.90 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस प्रकार कुल 3828 पंजीकृत मतों में से 3786 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। एमएलसी पद के लिए प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी से रमा निरंजन, समाजवादी पार्टी से श्याम सुंदर सिंह यादव सहित निर्दलीय दातार सिंह व तेज प्रताप सिंह ने दावेदारी पेश की थी। झांसी के 16, जालौन के 13 और ललितपुर के 8 मतदान केंद्रो पर मतदान के लिए जालौन के 1411, झांसी के 1395 व ललितपुर के 1020 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें से जालौन में 1398,झांसी में 1377 व ललितपुर में 1011 मत पड़े। इस प्रकार कुल 3786 मत पड़े थे। 42 मतदाताओं ने मतदान नहीं किया था।

मतदान प्रक्रिया में सांसद, विधायक, नगर निकाय के अध्यक्ष, पार्षद, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान समेत जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, जिला पंचायत सदस्य व नगर निगम के पार्षदों ने मतदान किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com