ये फिल्म 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए फिल्म की रिलीज टाल दी गई है
Updated Date
देशभर में कोरोना का कहर एक बार फिर दिखना शुरू हो गया है। लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का सिनेमा जगत पर भी गहरा असर पड़ा है। शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अभिनीत फिल्म जर्सी के बाद अब बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म ट्रिपल आर की रिलीज डेट टल चुकी है।
सात जनवरी को रिलीज किया जाना था फिल्म
फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होनी थी। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर यह फिल्म तेलुगु, तमिल,कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाना था।
'RRR' POSTPONED… OFFICIAL STATEMENT… #RRR #RRRMovie pic.twitter.com/gHYuE3Q9Cx
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2022
पढ़ें :- Pathaan Advance Booking: फिल्म 'पठान' की शानदार शुरुआत, रिलीज से 5 दिन पहले ही बिक गए इतने लाख टिकट
फिल्म निर्माताओं ने कहा, हमारे अथक प्रयासों के बावजूद भी कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं। कई राज्यों में सिनेमाघर बंद किये जा रहे हैं और हमारे पास यह कहने के सिवाय कोई और विकल्प नहीं है कि आप अपने उत्साह को थाम कर रखें। हमने आपसे वादा किया किया था की हम भारतीय सिनेमा की चमक वापस लाएंगे और वह वादा अभी भी बरकरार है। सही समय पर हम इस वादे को पूरा करेंगे।