Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. नेशनल डेंगू डे के दिन बरतें यह सावधानियां

नेशनल डेंगू डे के दिन बरतें यह सावधानियां

आज पूरा देश नेशनल डेंगू डे मना रहा है यह दिन डेंगू से जागरूकता के लिए मनाया जाता है चलिए जानते है क्या उद्देश्य रखा गया है इस दिन के लिए

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली ।  नेशनल डेंगू डे हर साल 16 मई को मंनाया जाता है इस डे को मनाने के लिए यही उद्देश्य रखा गया है कि वेक्टर से जन्मी बीमारी के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाए । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने लोगों को डेंगू के रोकथाम और लोगों को शिक्षित करने के लिए हर साल कार्यक्रम आयोजित करता है और इस कार्यक्रम में बताया जाता है कि किस तरीके से लोगों में यह डेंगू फैलता है इसी के साथ डेंगू के लक्षण की बात करें तो शुरूआती दिनों में  इसमें आम लक्षण तेज बुखार, मतली, दाने शरीर में दर्द होना यहीं नजर आते है।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी  

कैसे होती है डेंगू की बीमारी

बता दें कि डेंगू एक संक्रामक बीमारी है जो कि मच्छर के काटने की वजह से होता है , इस मच्छर को एडीस एजिप्टी या टाइगर मस्किटो के नाम से जाना जाता है इसे टाइगर मच्छर इसलिए भी कहाजाता है क्योंकि इसके काले शरीर पर सफेद धारियां होती है जानकारी यह भी आपको दे दे कि डेंगू के मच्छर ज्यादातर दिन में ही काटते है और जहां पानी जाम होता है वहां पर यह मच्छर ज्यादा पनपते है जैसे कि टिन, टूटी बोतल, गमलों, पेड़ों के खोखले तनों, कूलर में यह मच्छर ज्यादा पनपते है।

 

कैसे फैलती है डेंगू की बीमारी

पढ़ें :- दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दवा घोटाले के खिलाफ फूटा भाजपा का गुस्सा, ‘आप’ कार्यालय पर किया विशाल प्रदर्शन

जानकारी दे दे कि अगर डेंगू का मच्छर किसी व्यक्ति को काट लेता है तो उसे आदमी के अंदर वायरस चला जाता है सबसे ज्यादा चिंता करने वाली बात यह है कि अगर यह मच्छर किसी शख्स को काट लेता है तो उसके बाद मच्छर मरता नहीं है हर जगह घूमकर दूसरे शख्स में भी यह बीमारी फैलाता है आपको बता दें कि डेंगू बुखार के तीन प्रकार होते है पहला हेमरेजिक दूसरा बुखार और तीसरा शॉक सिंड्रोम ।

कैसे बचें डेंगू की बीमारी से

अब सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा होता है कि कैसे इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है आपको इसके लिए सबसे पहले कोशिश करें कि पानी को इकट्ठा ना होने दे कही, बाहर अगर आप जाते है तो कोशिश करें की पूरी तरीके से कपड़े पहने क्योंकि डेंगू के मच्छर दिन में ही काटते है और रात को सोने पहले कोशिश करें कि मच्छर दानी लगा कर चलाएं नहीं तो मच्छप मारने वाली दवा लगाकर सोएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com