Viral Video :केसरिया गाना(Kesariya song) पर एक बूढ़ी दादी खूब जम के डांस करते नजर आयी ,उनकी उम्र 64 साल है, उन्होने अपनी उम्र की परवाह न करते हुये खाफी खूबसूरती से डांस को किया है ,फिल्म `ब्रह्मास्त्र` की तरह फिल्म का गाना केसरिया भी लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया है,इस गाने पे दादी के डांस का विडियो काफी Viral हो रहा है
Updated Date
Viral Video :केसरिया गाना(Kesariya song) पर एक बूढ़ी दादी खूब जम के डांस करते नजर आयी ,उनकी उम्र 64 साल है, उन्होने अपनी उम्र की परवाह न करते हुये खाफी खूबसूरती से डांस को किया है ,फिल्म `ब्रह्मास्त्र` की तरह फिल्म का गाना केसरिया भी लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया है,इस गाने पे दादी के डांस का विडियो काफी Viral हो रहा है
64 साल की दादी क नाम रवि बाला शर्मा (Ravi Bala Sharma) है इन्हे डांस का काफी शौख है,इनके डांस का विडियो अकसर सोशल मीडिया पर viral होता है, रवि बाला को इंस्टाग्राम पर लाखों यूजर्स फॅालो करते हैं
रवि बाला शर्मा (Ravi Bala Sharma) की एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब धूम मचा रहा है,आलिया और रणबीर की फिल्म `ब्रह्मास्त्र`के गाने केसरिया पर दादी ने लहंगा चोली मे खूब मस्ती के साथ डांस किया है,इस video को अभी तक 16 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके है, इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। कई यूजर्स ने उनकी एक्सप्रेशन की तारीफ की है। वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया कि आप जिस तरह डांस कर रही हैं वह शब्दों से परे है! क्या मनमोहक प्रस्तुति है। एक यूजर ने कमेंट किया कि आंटी आप बहुत मनोहरी हो, जब-जब मै आपको देखती हूं, हर बार में हैरान रह जाती हूं। बता दें कि उनकी कई वीडियोज को लाखों लोगों ने देखा है।