छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों के हमले से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में हाथियों के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई।
Updated Date
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों के हमले से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में हाथियों के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। हादसे से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्रामीण डर से अब वनोपज एकत्रित करने जंगल नहीं जा रहे हैं।
ग्राम बोजिया निवासी एतवार सिंह बरेठ वनोपज एकत्रित करने जंगल गया था। इसी दौरान हाथियों के झुंड ने ग्रामीण को पटक पटक कर मार डाला। वन विभाग के कर्मियों के अनुसार धरमजयगढ़ वनमंडल में हाथियों के झुंड विचरण कर रहे हैं। 27 जून की रात हाथियों ने चार मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
वहीं बुधवार सुबह वनोपज बीनने गए एक ग्रामीण की हाथियों के हमले से मौत हो गई। बोजिया निवासी एतवार सिंह बरेठ पत्नी के साथ अपने खेत के पास निंगा बहरी क्षेत्र में वनोपज बीनने गया था। इसी दौरान हाथियों के झुंड से सामना हो गया। हाथियों के झुंड ने एतवार सिंह पर हमला कर दिया और उसकी पत्नी ने किसी तरह भाग कर जान बचाई।