Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar Eelection 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव आज, डिजिटल तकनीक का उपयोग,जानें DM-SSP का निर्देश

Bihar Eelection 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव आज, डिजिटल तकनीक का उपयोग,जानें DM-SSP का निर्देश

बिहार में पहले चरण में निकाय चुनाव की वोटिंग सात बजे से शुरू और शाम के पांच बजे तक चलेगी. 156 नगरपालिका में कुल 5260530 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बिहार में आज रविवार को 37 जिलों में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के कुल 156 नगरपालिका का मतदान शुरू हो चुका है. इनमें 68 नगर परिषद तथा 88 नगर पंचायत में मतदान हो रहा है, .सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. गया जिले के इमामगंज नगर पंचायत में अपराह्न 3:00 बजे तक ही मतदान होगा.

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

बिहार निकाय चुनाव को पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के हर तरह की व्यवस्था की गयी है. इसमें उचित संख्या में पुलिस, अर्द्धसैनिक बल व चौकीदार की तैनाती की गयी. इसके साथ ही बॉर्डर के इलाके पर खासा नजर रखी जा रही है. उक्त बातें डीएम डॉ त्यागराजन एसम ने निकाय चुनाव को लिए बैठक में समाहरणालय सभागार में कही. बैठक में एसएसपी हरप्रीत कौर के अलावे आरओ, एआरओ, स्टैटिक, सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने कहा कि डोभी, फतेहपुर व इमामगंज के नगर निकाय में मतदान संध्या तीन बजे तक ही किया जायेगा. शेष नगर निकायों में संध्या पांच बजे तक मतदान किया जा सकेगा. डीएम ने कहा कि जिले में हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कार्य सम्पन्न हो, यह सुनिश्चित करें.

नगर पालिका आम निर्वाचन में तीन पदों पार्षद, मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए मतदाता ईवीएम के जरिए मत का प्रयोग करेंगे. मतदाता के सत्यापन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलेंस एप का प्रयोग मतदान केंद्रों पर किया जाएगा तथा लाइव वेबकास्टिंग होगी. इसके तहत यदि कोई मतदाता दोबारा मतदान करने जाता है तो सत्यापन के काम में उसकी पहचान हो जाएगी और फर्जी बोकस करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

दो चरणों में होंगे चुनाव

नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होने है. आज पहले चरण में मतदान हो रहा है, इसकी 20 दिसंबर को मतगणना की जाएगी, वहीं, दूसरे चरण के लिए वोटिंग 28 दिसंबर को होगी, जिसकी 30 दिसंबर को काउंटिंग की जाएगी .

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

बता दें कि 11582 महिलाएं अभ्यर्थी अपना किस्मत आजमा रहीं हैं. इसके अलावा तीन थर्ड जेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं. प्रथम चरण के 9702 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 8076 अभ्यर्थी उप मुख्य पार्षद के लिए 773 एवं मुख्य पार्षद पद 853 अभ्यर्थी के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. जबकि प्रथम चरण में 11582 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद के लिए 9568 उप मुख्य पार्षद के लिए 924 एवं मुख्य पार्षद के लिए 1090 वे अभ्यर्थी के किस्मत का फैसला आज मतदाता करेंगे.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com