Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. खबर पढ़ने के लिए ट्वीटर पर देने होंगे पैसे

खबर पढ़ने के लिए ट्वीटर पर देने होंगे पैसे

ट्वीटर ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है अब ट्वीटर कहा है कि अगर आपको खबर पढ़नी है तो इसके लिए आपसे चार्ज किया जाएग

By Avnish 

Updated Date

जब से ट्वीटर की भागदौड़ की कमान एलन मस्क की हाथों में आई है तब से एलन मस्क कई बड़े झटके दे रहे है ना सिर्फ अपने यूजर्स को यह झटके दे रहे है बल्कि अपने कर्मचारियों के लिए भी दिन पर दिन शॉर्क लेकर आ रहे है अब एक और बड़ा ऐलान एलन मस्क ने कर दिया है वो है कि अगर आपके खबरें पढ़नी है तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे जी हां अगले महीने ले एलन मस्क ने ऐलान कर दिया है कि कोई भी यूजर्स अगर मीडिया पब्लिशर्स के आर्टिकल्स पढ़ना चाहता है उसके लिए पैसे देने होंगे यानि की हर यूजर को अब किसी भी खबर को पढ़ना है वो फ्री में नहीं पढ़ पाएंगे उसके लिए रकम देनी होगी.

पढ़ें :- PM Modi in Poland: कहा- आज का भारत सबसे जुड़कर सबके विकास की बात करता है , पूरी दुनिया आज भारत को विश्वबंधु के रूप में दे रही सम्मान, लाखों भारतीयों को किया संबोधित

 

https://twitter.com/elonmusk/status/1652349875017879552?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1652349875017879552%7Ctwgr%5E4110bfce3829e3fadedbca255a7d8d6c2fd0f7ab%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Ftechnology%2Felon-musk-twitter-plan-users-will-have-to-be-paid-to-read-news-on-twitter-1840666.html

 

मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब यूजर्स से हर आर्टिकल के बेस पर पैसे लिए जांएगे और अगर वो मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप नहीं करते हैं तो उनको खबर पढ़ने के लिए ज्यादा पैसे भरने होंगे. इसी के साथ आगे लिखा है कि यह उन यूजर्स के लिए जो हर महीने सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप नहीं करेंगे जो कभी कबार खबर पढ़ना चाहते है उनकों और ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे मास्क के ट्वीट के मुताबित यह ना सिर्फ मीडिया कंपनियों के लिए बल्कि यूजर्स दोनों के लिए बड़ी जीत साबित होगी

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावः खुद को यहूदी विरोधी बताने पर डोनाल्ड ट्रंप पर भड़कीं कमला हैरिस, बहस के मंच पर मिलने की दीं चुनौती 

 

इससे पहले भी कई पॉलिसी लाए है मस्क

यह पहली बार नहीं है जब इस तरीके की पॉलिसी एलन मस्क ने निकाली हो पहले भी वेरिफाइड अकाउंट के लिए एलन मस्क ने पैसे चुकाने की स्किम निकाली थी यानि की कुल मिलाकर एलन मस्क ट्वीटर से मोटी कमाई करना चाहते है. कई लोगों ने तो ट्वीटर के वैरिफाई टीक को वापस लिए जाने पर आलोचना भी की थी सिर्फ इतना ही नहीं जब से एलन मस्क मालिक बने है ट्वीटर के तब से कई लोगों की नौकरियां भी जा चुकी है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com