Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. आकांक्षा दुबे की मां ने समर और उसके भाई पर लगाया हत्या का आरोप….काम कराकर नहीं दिया पैसा….

आकांक्षा दुबे की मां ने समर और उसके भाई पर लगाया हत्या का आरोप….काम कराकर नहीं दिया पैसा….

28 साल की अभिनेत्री आकांक्षा दुबे वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित होटल सोमेंद्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली..

By Shahi 

Updated Date

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया सुसाइड

पढ़ें :- शादी की खुशियां मातम में बदली, बेटे की गोली से मां की मौत

फिल्मों की दुनिया जितनी चकाचौंध होती है..उतनी ही परदों के पीछे कई कहानियां भी होती है..पिछले 4-5 सालों में परदे पर काम करने वाले कई लोगों की आत्महत्या की खबरें सामने आई हैं….चाहे फिर वो सुशांत सिंह राजपूत हो या फिर जिया खान हो या प्रत्यूषा बनर्जी इन लोगों ने अपनी जिंदगी को विराम लगा दिया…वहीं अब भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित होटल सोमेंद्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली….जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया…..पुलिस के मुताबिक अभी मामला सुसाइड का बताया जा रहा है…जिसकी जांच की जा रही है….

 

मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा

28 साल की अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि पिछले चार दिनों से वाराणसी में आकांक्षा दुबे फिल्म ‘लायक हुं मैं नालायक नहीं’ की शूटिंग कर रही थी…सुबह जब शूटिंग करने वाली टीम ने जब फोन किया तो आकांक्षा ने फोन रिसीव नहीं किया…जिसके बाद निजी मेकअप आर्टिस्ट होटल पहुंचा तो दरवाजा बंद पाया…जिसके बाद होटल के कर्मचारियों ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो देखा कि पंखे के सहारे एक्टर्स झूलती नजर आई….मेकअप आर्टिस्ट के मुताबिक बीती रात को किसी का बर्थडे मनाने के लिए कहीं गई हुई थी…उसके बाद रात में होटल पहुंची…वहीं इंस्ट्राग्राम पर आकांक्षा दुबे का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है…जो कि उनके मौत के पहले का बताया जा रहा है…..

पढ़ें :- बिहारः कैंप में सोते समय बीएमपी जवान पर साथी ने की फायरिंग, मौत

 

बहुत अच्छे व्यवहार की थी

मेकअप आर्टिस्ट राहुल शर्मा ने बताया कि सुबह मेकअप करने के लिए तो दरवाजा नहीं खुल रहा था…तो हमने यहां होटल के स्टाफ को बोला…फिर उन्होंने इंटरकॉम से फोन किया…रूम में कोई रिस्पॉन्स नहीं आया…हमने भी उनके पर्सनल नंबर पर फोन किया लेकिन कोई रिस्पांस  नहीं आया…जिसके बाद काउंटर से चाबी मंगा कर देखा तो वो लटकी हुई थी…22 तारीख को बस्ती से शूटिंग खत्म करके यहां आए थे…वो बहुत अच्छे व्यवहार की थी….हमारे लिए खाने पीने का बहुत ध्यान रखती थी…लेकिन पता नहीं क्या हुआ कुछ समझ नहीं आ रहा है…..वहीं एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रूम नंबर 105 में एक महिला ने फांसी लगा ली है…इस पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया और सभी लोग यहां पर पहुंचे…जांच की जा रही है….पहली नजर में  आत्महत्या का मामला लग रहा है….भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री आकांक्षा दुबे हैं..जो मूल रूप से भदोही की रहने वाली हैं  और काफी समय से इनका परिवार महाराष्ट्र में रहता है………

 

मां ने लगाया हत्या का आरोप

पढ़ें :- पटना में एक ही परिवार के चार लोग गंगा में डूबे

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में आज वाराणसी पहुंची उनकी मां मधु दुबे ने भोजपुरी गायक समर सिंह  पर हत्या का आरोप लगाया है…उनकी मां का आरोप है कि  समर सिंह  और संजय सिंह ने आकांक्षा से 3 साल से करोड़ो रुपयों का काम कराकर पैसा रोका था…जिसके बारे में आकांक्षा ने फोन पर इसकी जानकारी दी थी….

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com