देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना पर सीएम धामी ने सख्त रुख अपनाया है। गृहमंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे के बाद पुलिस महानिदेशक और एसएसपी देहरादून को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर तलब कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।
Updated Date
देहरादून। देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना पर सीएम धामी ने सख्त रुख अपनाया है। गृहमंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे के बाद पुलिस महानिदेशक और एसएसपी देहरादून को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर तलब कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।
मालूम हो कि देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती की वारदात हुई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वारदात में जिन भी लोगों एवं गिरोह का हाथ है, उसे जल्द से जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्तराखंड शांतिप्रिय प्रदेश है। क़ानून व्यवस्था की स्थिति को यहां किसी भी दशा में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बात के भी तह तक जाना चाहिए कि स्थापना दिवस और उस दिन देहरादून में vvip मूवमेंट के कारण कड़े सुरक्षा घेरे के बावजूद घटना कैसे घटित हुई ? कहां कमी रह गई और इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है ? सीएम ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं शांतप्रिय माहौल को बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री के कड़े रुख को देखते हुए डीजीपी एवं पुलिस कप्तान देहरादून ने कहा कि डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। किसी भी प्रकार प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं शांतप्रिय माहौल को अपराधीतत्वों द्वारा बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।