Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से, दसवीं के पेपर 31 से होंगे शुरू

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से, दसवीं के पेपर 31 से होंगे शुरू

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा तिथियों को घोषित कर दिया गया है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

अजमेर, 23 मार्च। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी। सीनियर सैकेंडरी की परीक्षाएं गुरुवार 24 मार्च से शुरू होकर मंगलवार 26 अप्रैल को समाप्त होगी। सैकेंडरी प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं गुरुवार 31 मार्च से शुरू होगी और मंगलवार 26 अप्रैल को समाप्त होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 9 से 11:45 बजे तक होगी। बोर्ड परीक्षाओं में करीब 20 लाख 18 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे और करीब 6 हजार केंद्र बनाए जा रहे है। बोर्ड ने स्कूलों को संत्राक 24 मार्च से ऑनलाइन भेजने को कहा है। इसके लिए अंतिम तिथि 23 अप्रैल रखी गई है। इसके बाद लेट फीस का प्रावधान किया गया है।

पढ़ें :- यूपीः चंदौली में पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से युवक की हत्या, सनसनी

बोर्ड परीक्षा- 2022 के सत्रांक ऑनलाइन भरे जाएंगे। ये सत्रांक 24 से ऑनलाइन भेजे जा सकेंगे। इस संबंध में बोर्ड द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि उच्च माध्यमिक, माध्यमिक , वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका एवं व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा 2022 के नियमित परीक्षार्थियों के सत्रांक विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन 24 मार्च 2022 से 23 अप्रैल 2022 तक भरे जा सकेंगे। स्कूल बोर्ड वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर online Sessional Main Exam – 2022 लिंक पर ये सत्रांक अपलोड किए जा सकेंगे। बोर्ड ने स्कूल प्रमुखों को सत्रांक अपलोड करने के पश्चात इसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रखने के लिए भी निर्देशित किया है। निर्धारित अवधि तक सत्रांक नहीं भरने अथवा भरकर लॉक करने के पश्चात कोई त्रुटि सुधार 30 अप्रैल 2022 तक विलम्ब या संशोधन शुल्क 50 रुपए प्रति परीक्षार्थी ( सम्पूर्ण विषय ) अधिकतम 5000 रुपए प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा एवं इसके पश्चात सात मई 2022 तक दुगुने विलम्ब या संशोधन शुल्क 100 रुपए प्रति परीक्षार्थी ( सम्पूर्ण विषय ) अधिकतम 10000 रुपए प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा ई – मित्र पर जमा कर ऑनलाइन सत्रांक भरने या संशोधन किया जा सकेगा।

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सीनियर सैकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन 24 मार्च को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी। शुक्रवार 25 मार्च को पर्यावरण विज्ञान, 26 मार्च को लोक प्रशासन विषय की परीक्षा होगी। 28 मार्च को शारीरिक शिक्षा, 29 मार्च को समस्त संगीत विषय, 30 मार्च को समाज शास्त्र, एक अप्रैल को संस्कृत साहित्य और संस्कृत वाङ्मय, चार अप्रैल को भूगोल, लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान, छह अप्रैल को अंग्रेजी अनिवार्य, आठ अप्रैल को हिन्दी अनिवार्य, 11 अप्रैल को इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान, 12 अप्रैल को अंग्रेजी साहित्य, टंकण लिपि (हिन्दी), 13 अप्रैल को गणित, 16 अप्रैल को अर्थशास्त्र, शीघ्र लिपि – हिन्दी-अंग्रेजी, कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान की परीक्षा होगी।

इसी तरह 18 अप्रैल को कंप्यूटर विज्ञान, इन्फॉरमेटिक्स प्रैक्टिसेस, 19 अप्रैल को गृहविज्ञान, 20 अप्रैल को दर्शनशास्त्र सामान्य विज्ञान, 21 अप्रैल को राजनीति विज्ञान, भूविज्ञान, कृषि विज्ञान की परीक्षा होगी। 22 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों और वरिष्ठ उपाध्याय विषयों की परीक्षा होगी। 23 अप्रैल को हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, टंकण लिपि (अंग्रेजी) और 26 अप्रैल को चित्रकला विषय की परीक्षा होगी।

पढ़ें :- OMG-2 के संदेश का समाज में दिख रहा असर, स्कूलों ने शुरू की सेक्स एजुकेशन

इसी तरह सैकेंडरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार 31 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी। पांच अप्रैल को विज्ञान, 12 अप्रैल को गणित, 18 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 22 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत (प्रथम प्रश्न पत्र)- प्रवेशिका परीक्षा और 25 अप्रैल को हिन्दी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी। 26 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com