Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लुधियाना में हुई गैस लीक..11 लोगों की हुई मौत..कई लोग हुए बीमार

लुधियाना में हुई गैस लीक..11 लोगों की हुई मौत..कई लोग हुए बीमार

धियाना में रविवार सुबह गैस लीकेज होने से 11 लोगों की जान चली गई....मरने वालों में 5 महिलाएं और 4 पुरुष समेत 2 बच्चे शामिल हैं...

By Rakesh 

Updated Date

11 लोगों की हुई मौत

पढ़ें :- पंजाबः पटियाला में भीषण बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, राजपुरा थर्मल पावर प्लांट में घुसा पानी 

भोपाल की गैस त्रासदी की खबर ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था….3 दिसंबर 1984 को आधी रात के बाद सुबह यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री से निकली जहरीली गैस ने हजारों लोगों की जान ले ली थी….वहीं पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह गैस लीकेज होने से 11 लोगों की जान चली गई….मरने वालों में 5 महिलाएं और 4 पुरुष समेत 2 बच्चे शामिल हैं…हासदा शहर के ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत में बने मिल्क बूथ में हुआ….लुधियाना की SDM स्वाति ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 12 लोग बेहोस हो गए….

बीमारों को अस्पताल में कराया भर्ती

इस घटना के बाद मेडिकल, फायर ब्रिगेड,पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर पहुंची….बीमार हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया….विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि इमारत में मिल्क बूथ खुला हुआ था और जो भी सुबह यहां दूध लेने गया वह बेहोश हो गया…प्रशासन ने इमारत के आसपास एक किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है….वहीं रिहायशी इलाके में बनी इस बिल्डिंग के 300 मीटर के दायरे में कई लोग बेहोशी की हालत में मिले….आसपास के घरों और ढाबों के लोग भी बेहोश हुए हैं…प्रशासन ने ड्रोन की मदद से आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया….

एक परिवार के 5 लोगों की हुई मौत

पढ़ें :- एटीएम से साढ़े आठ करोड़ की डकैती की मास्टरमाइंड डाकू हसीना और उसका पति उत्तराखंड से गिरफ्तार

वहीं इलाके में रहने कपिल कुमार नाम के युवक ने बताया कि उनके परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है….कपिल के मुताबिक जब गैस लीक हुई उस समय परिवार के लोग सो रहे थे…पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि सीवर में तेजाब की वजह से ऐसा हो सकता है या अंदर किसी कैमिकल की मौजूदरी इस गैस की वजह हो सकती है…हालांकि जांच के बाद ही औपचारिक तौर पर कुछ कहा जा सकता है…

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com