उत्तराखंड के टिहरी जिले के पर्वतारोही रोहित भट्ट ने रशिया के सबसे ऊंची चोटी एलब्रास पर भारत का 101 फीट ऊंचा तिरंगा फरहाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।
Updated Date
टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले के पर्वतारोही रोहित भट्ट ने रशिया के सबसे ऊंची चोटी एलब्रास पर भारत का 101 फीट ऊंचा तिरंगा फरहाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। साथ ही उत्तरकाशी के द्रौपदी डांडा एवलॉन्च में जान गंवाने वाले अपने साथियों की फ़ोटो का बैनर भी चोटी पर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया।
माउंट एलब्रास की चोटी से उत्तरकाशी dkd-2 एवलांच में हुए शहीद 29 पर्वतारोहियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रोहित भट्ट ने एलब्रास की चोटी से एक संदेश देते हुए कहा कि मैंने 19 अगस्त की सुबह एलब्रास की चोटी पर तिरंगा फहराया और मैंने आज एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है।
यहां तक पहुंचाने में मुझे बहुत लोगों ने मदद की, जिनका मैं शुक्रगुजार हूं। इसके अलावा 27 जनवरी को किलिमंजारो (अफ्रीका) में 5895 फीट ऊंची चोटी को फतह किया था। उन्होंने कहा कि अगर मुझे सरकार से सपोर्ट मिला तो मैं भारत का राष्ट्रीय ध्वज सात महाद्वीपों पर फहराना चाहता हूं, जो अभी तक मैंने दो महाद्वीपों पर पूरे किए हैं।