Suicide Case in Kaushambi:उत्तर-प्रदेश के कौशांबी जिले में सिपाही के पिटाई से आहत इंटर के छात्र ( 17 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ पांडेय)ने फांसी लगाकर खुद को मौत के हवाले कर दिया,सिद्धार्थ पांडेय महगांव इंटर कालेज में 11वीं का छात्र था,छात्र के पास से एक सोसाइड नोट मिला है जिसमे मौत का जिम्मेदार सिपाही को ठहराया है,मौके पे पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है
Updated Date
Kaushambi: उत्तर-प्रदेश के कौशांबी जिले में सिपाही के पिटाई से आहत इंटर के छात्र( 17 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ पांडेय)ने फांसी लगाकर खुद को मौत के हवाले कर दिया, सिद्धार्थ पांडेय महगांव इंटर कालेज में 11वीं का छात्र था, मृतक छात्र के पिता शारदा प्रसाद पांडेय ने बताया की चरवा थाने में तैनात सिपाही विजय ने मंगलवार की सुबह उसके बेटे को थाने पे बुलाया था,वहा पर सिपाही ने उसे किसी बात को लेकर पिट दिया, जिसके बाद घर आकार छात्र ने गौशाला में जाकर फांसी पर लटक गया,छात्र के पास से एक सोसाइड नोट मिला है जिसमे मौत का जिम्मेदार सिपाही को ठहराया है,मौके पे पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है
घटना को लेकर एएसपी समर बहादुर ने बताया कि चरवा क्षेत्र में 17 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक छात्र के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें छात्र ने सिपाही विजय नाम के व्यक्ति और उसके मोबाइल नंबर का उल्लेख किया है. इस संबंध में मृतक छात्र के पिता शारदा प्रसाद पांडेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
पिता के मुताबिक बेटे ने सुसाइड नोट में जिस मोबाइल नंबर का उल्लेख किया है वह चरवा थाने में तैनात सिपाही विजय का ही है. एएसपी समर बहादुर ने मीडिया को दिए आधिकारिक बयान में विजय नाम के व्यक्ति और उसके मोबाइल नंबर सुसाइड नोट में उल्लेख किए जाने की बात तो कही है, लेकिन उन्होने यह बताने में गुरेज किया कि आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी सिपाही चरवा थाने में ही तैनात है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस अपनी तफ्तीश के दौरान कब तक आरोपी सिपाही के नाम का खुलासा कर गिरफ्तार करती है.