Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नीट UG में राजस्थान की तनिष्का बनी टॉपर,सेंकेड टॉपर बनें दिल्ली के आशीष,UP के ईशान को 34 वींं रैंक

नीट UG में राजस्थान की तनिष्का बनी टॉपर,सेंकेड टॉपर बनें दिल्ली के आशीष,UP के ईशान को 34 वींं रैंक

दिल्ली के आशीष बत्रा, कर्नाटक के हृषिकेश नागभूषण गांगुली और कर्नाटक से ही रुचि पावाशे ने भी 99.9997733 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ परीक्षा में क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथा स्थान प्राप्त किया.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

एमबीबीएस, बीडीएस सहित मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट) का नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार देर रात परिणाम घोषित कर दिया. राजस्थान की तनिष्का ने 715 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है. वहीं 715 अंकों के साथ ही दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा ने दूसरी, कर्नाटक के ऋषिकेश ने तीसरी व कर्नाटक की ही रुचा पावसे ने चौथी रैंक हासिल की है. इन सभी को 720 में 715 अंक मिले हैं.
एनटीए के मुताबिक नीट यूजी की यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी. साथ ही यह परीक्षा देश के 497 शहरों में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित हुई थी.
वंही उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां से टॉप 50 में ईशान अग्रवाल ने 99.99 परसेंटाइल के साथ आल इंडिया में 34वीं रैंक हासिल की है.वह स्टेट के टापर भी हैं. वे बरेली के रहने वाले हैं.ईशान ने नीट की परीक्षा में पहली बार में ही बाजी मार ली. उन्होंने प्रदेश में पहली रैंक पाई है. वहीं ऑल इंडिया रैंक 34 है. ईशान एसआरएमएस कैंपस में निवास करते हैं. उनके पिता डॉक्टर पीयूष अग्रवाल हैं.हार्टमैन कॉलेज से इंटर की पढ़ाई करने वाले ईशान ने नीट की परीक्षा की तैयारी कक्षा 10 से ही शुरू कर दी थी.

पढ़ें :- हरदोई में मानवता शर्मसारः वृद्ध महिला के साथ युवक ने किया रेप, आरोपी फरार

बरेली के हार्टमन कालेज से उत्तीर्ण ईशान अग्रवाल ने सीआइएससीई की 12वीं की परीक्षा में 99.25 फीसदी अंक प्राप्त कर देश भर में ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की थी. ईशान के पिता डा. पीयूष कुमार अग्रवाल एसआरएमएस मेडिकल कालेज में कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं. मां डा. रुचिका गोयल आइवीएफ स्पेश्लिस्ट हैं. बड़ी बहन नारायणी अग्रवाल मणीपाल से एमबीबीएस कर रही हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com