Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रगति मैदान वाले टनल का किया उद्घाटन, दिल्ली को मिलेगी जाम से राहत

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रगति मैदान वाले टनल का किया उद्घाटन, दिल्ली को मिलेगी जाम से राहत

Pragati Maidan और पांच अंडरपास लोगों के लिए आज खोल दिया है। रविवार सुबह इस अंडरपास का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 19 जून 2022। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह प्रगति मैदान टनल व पांच अंडरपास का उद्घाटन किया। इस टनल के साथ ही पीएम ने 5 अंडरपास को भी लोगों के लिए खोल दिया। इससे टनल व अंडरपास से दिल्लीवासियों को जाम से निजात मिलेगी। इस परियोजना को 920 करोड़ से अधिक लागत में तैयार किया गया है। इससे प्रगति मैदान में लगने वाली प्रदर्शनियों व सम्मेलनों के समय लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। कॉरिडोर को छह लेन में बनाया गया है। इसकी मुख्य सुरंग प्रगति मैदान से गुजरते हुए पुराना किला से रिंग रोड को इंडिया गेट से जोड़ेगी। इसी रोड से प्रगति मैदान की बेसमेंट पार्किंग तक भी पहुंचा जा सकता है।

पढ़ें :- Nithyananda Cheating American Cities: अमेरिकी शहरों को ठग रहा नित्यानंद......US के 30 शहरों के साथ किया फर्जी समझौता

क्यों बनाया गया प्रगति मैदान का कॉरिडोर?

दिल्ली सरकार के PWD विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया था, रिंग रोड व मथुरा रोड के साथ ही भैरों मार्ग तक अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। एनसीआर के क्षेत्र के नोएडा, गाजियाबाद, में तेजी से हो रहा विकास ने इन तीनों सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ा दी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली में आवासीय टाउनशिप के तेजी से विकास के कारण इंडिया गेट और आईटीपीओ- प्रगति मैदान क्षेत्र के आसपास के सड़क नेटवर्क पर यातायात में और वृद्धि होने की उम्मीद है.

दिल्ली को मिला आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार

उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार मिला है। इतने कम समय में इस कॉरीडोर को तैयार करना आसाना नहीं था। जिन सड़कों के आसपास यह कॉरिडोर बना है, वे सड़कें दिल्ली की सबसे व्यस्त सड़कें हैं।

पढ़ें :- Nature on farmers havoc of: बदला मौसम का मिजाज.....किसानों पर कुदरत का कहर....फसलों को भारी नुकसान

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह नया भारत है। समस्याओं का समाधान भी करता है। नए संकल्प भी लेता है और उन संकल्पों को सिद्ध करने के लिए प्रयास भी करता है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में विश्व स्तरीय कार्यक्रमों के लिए ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ सुविधाएं हों, एक्जीबिशन हॉल हों, इसके लिए भारत सरकार निरंतर काम कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com