Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab:पटियाला से कनाडा गए एक मेडिकल छात्र की दो दिन बाद मौत, विदेश भेजने के लिए माँ ने लिया था कर्ज

Punjab:पटियाला से कनाडा गए एक मेडिकल छात्र की दो दिन बाद मौत, विदेश भेजने के लिए माँ ने लिया था कर्ज

पंजाब से एक दर्दनाक घटना सामने आई है,पंजाब के पटियाला से दो दिन पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गए मेडिकल के छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है, इस खबर से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है,मृत छात्र  हरशीश सिंह (25)  पटियाला के प्रोफेसर एन्क्लेव का रहने वाला था

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Chandigarh News: पंजाब से एक दर्दनाक घटना सामने आई है,पंजाब के पटियाला से दो दिन पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गए मेडिकल के छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है, इस खबर से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है,मृत छात्र  हरशीश सिंह (25)  पटियाला के प्रोफेसर एन्क्लेव का रहने वाला था,  26 सितंबर को हरशीश सिंह BSC के बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए कनाडा चला गया था,हरशीश के परिवार वाले कनाडा जाने की खुशी माना रहे थे,तभी 29 सितंबर को डॉक्टरों ने  हरशीश सिंह के निधन की सूचना दी,कनाडा पहुंचकर भी हरशीश ने अपनी मां को वीडियो कॉल की और वहां से मां को अपना रूम और आसपास की लोकेशन भी दिखाई थी

पढ़ें :- राजस्थानः भरतपुर में सड़क किनारे खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 11 की मौत, 12 से ज्यादा घायल  

 
मेडिकल छात्र हरशीश सिंह की सडेन कॉर्डियक अरेस्ट से मौत हुई है ,बताया जाता है कि कनाडा पहुंचने के बाद हरशीश सिंह एक सिम लेने के लिए गए थे. वहां लंबी लाइन में करीब दो-ढाई घंटे खड़े रहने के बाद वे गिर पड़े. इसके बाद उनकी मौत हो गई, हरशीश के नाना तेजिंदर सिंह ने बताया कि उसके पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया था. उनकी मां कवलजीत कौर एक शिक्षिका हैं और परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य हैं. लड़के को भारत में नौकरी नहीं मिली और मां ने उन्हें विदेश भेजने का फैसला लिया.

 
रिश्तेदारों ने कहा कि उन्होंने लड़के को विदेश भेजने के लिए कर्ज लिया था. हरशीश के कनाडा जाने के बाद अब परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरने की उम्मीद जगी थी. लेकिन अब सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. नाना तेजिंदर सिंह ने बताया कि बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत में नौकरी की तलाश कर रहा था, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली. जिस कारण उसे कनाडा भेजना पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार को देश में ही बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा करने चाहिए, ताकि उन्हें अपने देश से बाहर न जाना पड़े.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com