Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. NIA ने प्रतिबंधित संगठन PFI के 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया, राम मंदिर को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

NIA ने प्रतिबंधित संगठन PFI के 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया, राम मंदिर को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने मोतिहारी पुलिस की मदद से प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ के लिए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने कार्रवाई करते हुए धमकी मामले में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के तीन सदस्यों को रविवार सुबह बिहार के मोतिहारी से हिरासत में लिया है.

पढ़ें :- Bihar News: सीवान में राम जानकी पथ निर्माण का मुआवजा पचरुखी और बसंतपुर अंचल में बाटने की प्रक्रिया शुरू

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने मोतिहारी पुलिस की मदद से प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ के लिए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि NIA की टीम ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. मेहसी थाना के इमाम पट्टी से भी कुछ संधिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. इनका लिंक प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से होने की बात सामने आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये बात भी सामने आ रही है कि NIA की टीम ने प्रतिबंधित संगठन PFI के राज्य सचिव रेयाज के घर पर भी छापेमारी की है. रेयाज चकिया थाना क्षेत्र के कुअवा गांव का निवासी है. गौरतलब है कि दो दिन पहले अयोध्या के निर्माणाधीन मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली थी. इसमें अब बिहार का कनेक्शन सामने आ रहा है. जानकारी के अनुसार अयोध्या के निर्माणाधीन मंदिर को उड़ाने की साजिश रची जा रही थी. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी मिल गई.

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई थी NIA

सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद NIA ने कार्रवाई शुरू की थी. उस्मान नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव जाकर राम मंदिर को गिराने और उसी जगह बाबरी मस्जिद बनाने की धमकी दी थी.

पढ़ें :- Bihar News: गोपालगंज जिले में भीषण सड़क हादसा, पिकअप अनियंत्रित होकर साइकिल सवार पर पलटा, हादसे में 4 की मौत

बता दें कि उस्मान सोशल मीडिया पर उस वक्त लाइव हुआ था जब 31 जनवरी को नेपाल से अयोध्या तक की ‘देवशिला यात्रा’ मोतिहारी से गुजर रही थी. सूत्रों का कहना है कि इस वायरल वीडियो के सिलसिले में NIA ने रविवार सुबह मोतिहारी में कार्रवाई की और PFI के 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com