यूपी के बुलंदशहर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया, जिससे छात्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया।
Updated Date
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया, जिससे छात्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया।
छात्रा मीनाक्षी चौधरी सुबह स्कूल जा रही थी, तभी हादसा हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसा ककोड़ थाना क्षेत्र के झाझर गांव के पास हुआ।