मलोट के बुर्ज रोड फाटक के पास दिनदहाड़े दो मोटरसाइकिल सवार एक स्कूटर सवार बुजुर्ग दंपत्ति से करीब 30 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए। मलोट निवासी बुजुर्ग मेलाराम पत्नी के साथ स्कूटर पर सवार होकर कैंप से मलोट शहर की ओर आ रहे थे।
Updated Date
मलोट। मलोट के बुर्ज रोड फाटक के पास दिनदहाड़े दो मोटरसाइकिल सवार एक स्कूटर सवार बुजुर्ग दंपत्ति से करीब 30 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए। मलोट निवासी बुजुर्ग मेलाराम पत्नी के साथ स्कूटर पर सवार होकर कैंप से मलोट शहर की ओर आ रहे थे।
इसी दौरान दो बाइकसवार युवकों ने स्कूटर को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। घटना बुर्ज गेट के पास हुई। बदमाश बुजुर्ग की जेब से जबरन 30 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है।