Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: तंबाकू के पैकेट ने खोला हत्या का राज, हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, पढ़ें सनसनीखेज खुलासा

UP News: तंबाकू के पैकेट ने खोला हत्या का राज, हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, पढ़ें सनसनीखेज खुलासा

Murder Case: उत्तर-प्रदेश के बस्ती वाल्टरगंज थाना के बक्सई गांव में 27 नवंबर को नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला था,इस हत्या के मामले में पुलिस ने एक महीने बाद खुलासा किया है,हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है,आरोपी पति का नाम राकेश शर्मा बताया गया है,मृतका की पहचान गुड़िया के रूप में हुई. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा तंबाकू की पुड़िया से किया.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Basti News: उत्तर-प्रदेश के बस्ती वाल्टरगंज थाना के बक्सई गांव में 27 नवंबर को नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला था,इस हत्या के मामले में पुलिस ने एक महीने बाद खुलासा किया है,हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है,आरोपी पति का नाम राकेश शर्मा बताया गया है,मृतका की पहचान गुड़िया के रूप में हुई. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा तंबाकू की पुड़िया से किया.

पढ़ें :- UP News: मेरठ की बेटी तेजस्वी त्यागी एक साथ लिख सकती है दोनों हाथो से अलग-अलग दो भाषा

इस मामले में पुलिस को घटना स्थल से G- 55 मार्का की खैनी की पुड़िया मिली थी. पुलिस ने जब खैनी की पुड़िया की जांच शुरू की तो पता चला की यह पुरानी बस्ती में बनती है, जिसकी सप्लाई अधिकतर संतकबीरनगर जिले के थाना दुधारा, बखिरा और बस्ती के थाना रूधौली क्षेत्र में होती है. पुलिस ने उन इलाकों में मृतका की पहचान के लिए पोस्टर लगवाए, जिस पर मृतका की मां सविता ने पोस्टर को देख कर अपनी लड़की की पहचान की और तहरीर दी.

इस हत्याकांड के खुलासे पर SP आशीष श्रीवास्तव ने बताया की इस हत्याकांड का खुलासा हमारे लिए एक चुनौती थी. घटनास्थल पर मिले G-55 तंबाकू की पुड़िया मिली थी. उसी सुबूत से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. अभियुक्त के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.इस मामले में जब पुलिस ने मृतका के पति से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ.पति ने बताया कि उसकी पत्नी अर्धविछिप्त थी, नशे की आदि थी और अक्सर घर से भाग जाती थी. किसी के भी घर से मांग कर खाना खाती थी,

जिसकी वजह से समाज में मेरी बहुत बदनामी होती थी. 26 नवंबर को मैं बच्चों के उसे मायके से लेकर आया था. काफी सिफारिश के बाद वह मेरे साथ आई, जिसके बाद मैं बहुत परेशान हो गया. उसके बाद मैं घर पर बच्चों को छोड़ कर हड़िया गया जहां पर शराब पी. इसके बाद मैं बाइक से सुनसान जगह पर गया, जहां पर ईंट से सिर को कूचकर उसकी हत्या कर दी. सिर कुचलने के बाद जिंदा होने की संभावना को देखते हुए ब्लेड से गला भी काट दिया. घटना के तीन दिन बाद मैंने रूधौली थाना पर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ताकि मुझ पर हत्या का शक न हो.

पढ़ें :- UP News: 10वीं की छात्रा को अगवा कर युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छात्रा को दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड के पास फेंका
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com