- उनका फैसला निजी, बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करती है : गांगुली - एक लीडर के रूप में टीम के प्रति उनका योगदान किसी से पीछे नहीं : जय शाह - विराट जैसा क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक बार आता है : राजीव शुक्ल
Updated Date
नई दिल्ली : विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए कोहली ने यह घोषणा की। ऐसे में कोहली अब तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए बतौर बल्लेबाज ही खेलते दिखाई देंगे। उनके इस फैसले के बाद हर कोई उन्हें भारतीय टीम में कप्तान के रूप में दिए शानदार योगदान के लिए बधाई दे रहा है। बीसीसीआई ने भी कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी है।
बीसीसीआई ने लिखा, उन्हें पूरा विश्वास है कि विराट एक खिलाड़ी के रूप में योगदान जारी रखेंगे
बीसीसीआई ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विराट कोहली को टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार करियर के लिए बधाई देता है। बीसीसीआई और चयन समिति कप्तानी की भूमिका से आगे बढ़ने के उनके फैसले का सम्मान करती है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में योगदान देना जारी रखेंगे और भारतीय क्रिकेट को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
As Virat Kohli steps down as Team India’s Test Captain, the Board of Control for Cricket in India congratulates him on an outstanding career as #TeamIndia’s Test Captain.
More Details 🔽
पढ़ें :- क्रिकेट की दुनिया में आज का दिन : भारतीय टीम ने आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया में जीती थी अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला
— BCCI (@BCCI) January 16, 2022
📸 📸: Leading #TeamIndia 🇮🇳 for the first time on home soil in Tests, @imVkohli powered the side to a 3-0 series win against South Africa in 2015. 👏 👏 pic.twitter.com/lGHmOcjG7k
— BCCI (@BCCI) January 16, 2022
पढ़ें :- IND vs SA 2nd Test : दूसरे टेस्ट से बाहर हुए कोहली, के.एल राहुल चुने गए नए कप्तान, टीम में हनुमान विहारी की एंट्री
A Historic Win! 👏 👏
In 2019, the @imVkohli-led #TeamIndia became the first Asian side to complete a Test series win in Australia. 🔝 🔝 pic.twitter.com/2lxwQ9SQ5M
— BCCI (@BCCI) January 16, 2022
विराट का फैसला निजी है और बीसीसीआई इसका सम्मान करती है
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से विराट को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में उनके अपार योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं। उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की है। उनका फैसला निजी है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करती है। वह इस टीम के एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य बने रहेंगे और एक नए कप्तान के साथ इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
Under Virats leadership Indian cricket has made rapid strides in all formats of the game ..his decision is a personal one and bcci respects it immensely ..he will be an important member to take this team to newer heights in the future.A great player.well done ..@BCCI @imVkohli
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) January 15, 2022
विराट के विराट होने का प्रमाण है उनके नेतृत्व में भारत का 40 टेस्ट मैचों में जीत
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे हैं। एक लीडर के रूप में टीम के प्रति उनका रिकॉर्ड और योगदान किसी से पीछे नहीं है। भारत को 40 टेस्ट जीत में नेतृत्व करना इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने टीम का नेतृत्व पूरी खूबी के साथ से किया। उन्होंने भारत और विदेशों ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन टेस्ट मैच में जीत के लिए टीम का नेतृत्व किया। उनका यह प्रयास देश का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा रखने वाले साथी और आने वाले क्रिकेटरों को प्रेरित करेगा। हम विराट के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह भारतीय टीम के लिए मैदान पर यादगार योगदान देना जारी रखेंगे।
Congratulations to @imVkohli on a tremendous tenure as #TeamIndia captain. Virat turned the team into a ruthless fit unit that performed admirably both in India and away. The Test wins in Australia & England have been special. https://t.co/9Usle3MbbQ
— Jay Shah (@JayShah) January 15, 2022
विराट जैसा क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक बार आता है
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि विराट जैसा क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक बार आता है। भारतीय क्रिकेट का सौभाग्य है कि उन्होंने एक कप्तान के रूप में टीम की सेवा की है। उन्होंने जोश और आक्रामकता के साथ टीम की कप्तानी की तथा देश और विदेश में भारत की कई यादगार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम उनके आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
We respect Virat Kohli's decision. His contribution to Indian cricket has been immense and as a Test captain, he got us a maximum no of victories. I hope and think that he will continue to contribute as a player to Team India and Indian cricket: BCCI Vice-President Rajeev Shukla pic.twitter.com/P6axExRaTd
— ANI (@ANI) January 15, 2022
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने 2014 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने भारत को घरेलू और विदेशी दौरों पर यादगार जीत दिलाई हैं। वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 68 टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई की, जिसमें 40 में जीत दर्ज की और 17 मैच गंवाए, 11 मुकाबले ड्रॉ रहे। बतौर टेस्ट कप्तान उनका जीत का प्रतिशत 58.82 का रहा। उन्होंने टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, जबकि एकदिवसीय टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था। टेस्ट कप्तान के रूप में 33 वर्षीय कोहली ने 20 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 54.80 की शानदार औसत से पांच हजार, 864 रन बनाए हैं।