यूपी के मैनपुरी जिले में सड़क हादसे में बीडीसी सदस्य की मौत हो गई। बीडीसी सदस्य की बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। औछा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव की रहने वाली संतोषी देवी पत्नी राघवेंद्र सिंह अपने भतीजे के साथ बाइक पर बैठकर जसराना से दवा लेकर अपने गांव लौट रहीं थी।
Updated Date
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में सड़क हादसे में बीडीसी सदस्य की मौत हो गई। बीडीसी सदस्य की बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। औछा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव की रहने वाली संतोषी देवी पत्नी राघवेंद्र सिंह अपने भतीजे के साथ बाइक पर बैठकर जसराना से दवा लेकर अपने गांव लौट रहीं थी।
इसी दौरान नगला दुर्जन पल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर की मौत हो गई। परिवार के लोगों को राहगीरों द्वारा सड़क हादसे की सूचना दी गई। हादसे का जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। संतोषी देवी के पति राघवेंद्र सिंह खेती का कार्य करते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।