Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. राजस्थान: चूरू में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो कार के ट्राले से टकराने से 4 की दर्दनाक मौत

राजस्थान: चूरू में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो कार के ट्राले से टकराने से 4 की दर्दनाक मौत

Churu Big Road Accident: एक और भीषण सड़क हादसे की खबर राजस्थान से सामने आ रही है जहां के चूरू जिले के सरदारशहर थाना इलाके के राणासर बीकान में शुक्रवार रात ट्रोले और कर की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के दौरान बोलेरो में 2 नवविवाहित दूल्हे भी सवार थे. वे अपने रिश्तेदारों के साथ शादी के बाद की रस्म निभाने ससुराल जा रहे थे.

By रुचि उपाध्याय 

Updated Date

Churu Big Road Accident: एक और भीषण सड़क हादसे की खबर राजस्थान से सामने आ रही है जहां के चूरू जिले के सरदारशहर थाना इलाके के राणासर बीकान में शुक्रवार रात ट्रोले और कर की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के दौरान बोलेरो में 2 नवविवाहित दूल्हे भी सवार थे. वे अपने रिश्तेदारों के साथ शादी के बाद की रस्म निभाने ससुराल जा रहे थे. हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे के कारण शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

पढ़ें :- कर्नाटक में दलित महिला की चप्पलों से की पिटाई, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इलाके के राणासर बीकान निवासी दो सगे भाइयों लालचंद और हरिराम की दो दिन पहले ही शादी हुई थी. शादी के बाद पूठ मोहड़े की रस्म अदायगी के लिए वे बोलेरो में अपने रिश्तेदारों के साथ अपनी ससुराल गांव जीवनदेसर जा रहे थे. इसी दौरान राणासर बीकान के पास मेगा हाइवे पर उनकी बोलेरे एक ट्रोले की चपेट में आ गई. हादसे में दूल्हों के 3 जीजा उनके ताऊ के एक लड़के की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बोलेरो में सवार दोनों दूल्हे और चार अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए.

तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया
हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. मेगा हाइवे से गुजर रहे लोगों ने बोलेरो में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और सरदारशहर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. वहां पर डॉक्टर्स ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

ताराचंद, रुघाराम और सीताराम तीनों दूल्हों के जीजा थे
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, दूल्हों का नाम लालचंद जाट (25) और उसका भाई हरिराम जाट (23) है. इनकी हाल ही में शादी हुई थी. ये शादी के बाद की रस्म अदा करने अपने रिश्तेदारों के साथ बोलेरो में जीवनदेसर गांव जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे ट्रोले से उनकी जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में राणासर बीकान निवासी गिरधारी लाल, अड़मालसर निवासी ताराचंद, बंधनाउ निवासी रुघाराम और सीताराम की मौत हो गई. लालचंद, हरिराम, दानाराम, शीशराम घायल हो गए. मृतकों में ताराचंद, रुघाराम और सीताराम तीनों दूल्हों के जीजा थे.

पढ़ें :- Jharkhand News: सरायकेला में दर्दनाक गोलीबारी की घटना, दोस्तों ने आँख में मारी गोली ,गंभीर हालत में RIIMS किया गया रेफर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com