Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. क्या आपके भी शरीर के इस पार्ट में सूजन है तो सावधान रहिए!

क्या आपके भी शरीर के इस पार्ट में सूजन है तो सावधान रहिए!

शरीर में कभी-कभी छोटे-मोटे लक्षणों को हम अक्सर इग्नोर कर देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इन लक्षणों को हल्के में न लेकर इसे एक बार डॉक्टर को जरूर दिखा लें।

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली   शरीर में सबके कभी ना कभी कोई ना कोई चोट लग जाती है जिसके बाद कई लोग ऐसे भी होते है जो इनको इग्नोर कर देते है। पर यह गलत बात है जरूरी है कि इन लक्षणों को हल्के में न लेकर इसे एक बार डॉक्टर को जरूर दिखा लें। आमतौर पर सूजन को लेकर यही होता है। सूजन को हम अक्सर हल्के में समझकर और कोई न कोई कारण समझकर इसे इग्नोर कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है हर सूजन मामूली नहीं होता है. बल्कि शरीर में कुछ जगहों पर अगर अक्सर आपको सूजन देखने को मिल रहे हैं तो आपको थोड़ा सचेत हो जाना चाहिए क्योंकि यह आपकी लिवर से जुड़ी बीमारी से संबंधित हो सकता है।

पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने

लिवर का सबसे जरूरी काम होता है शरीर से टॉक्सिन्स या गंदगी को बाहर निकालना। लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग होता है यह पोषक तत्वों को मेटाबॉलाइज करने से लेकर पाचन के लिए पित्त बनाने तक का काम करती है। लिवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण काम करता है। जब लिवर एक बार डैमेज हो जाए फिर शरीर धीरे-धीरे फंक्शन करना बंद कर देता है।

फैटी लीवर के लक्षण 

पैरों में सूजन या भारी थकान

पेट हमेशा भरा हुआ महसूस होना

पढ़ें :- इस तरीके से करें किसमिश का सेवन मिलेगा फायदा

पूरे शरीर में सूजन

खून की कमी

लिवर की बीमारी होने पर शरीर में होते हैं ये बदलाव

शुरुआत में लिवर की बीमारी कोई नुकसान नहीं पहुंचाती और बिना लक्षण की होती है। हालांकि अगर यह बीमारी बढ़ती है तो यह खतरनाक हो सकती है. लिवर की बीमारी अगर लास्ट स्टेज में पहुंच जाए तो उसे सिरोसिस कहते हैं। सिरोसिस के कारण अगर कोई लिवर डैमेज हो गया है तो उसे ठीक नहीं किया जा सकता है। इस दौरान पैर, एड़ियों, फीट और पेट में सूजन हो जाते हैं. बता दें कि सूजन के साथ आपको यह सब भी परेशानी हो सकती है जैसे- शरीर का वजन बढ़ना, रात भर खांसी होना जो एक वक्त के बाद बदतर हो सकती है। थकावट होना, सांस लेने में दिक्कत होना.

पढ़ें :- पोछा लगाते वक्त इस बात का रखें ध्यान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com