प्याज की आड़ में नशे की तस्करी करते हुए अंबाला पुलिस ने पंजाब के शख्स को गिरफ्तार कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। पकड़ा गया तस्कर राजस्थान से 18 किलो 500 ग्राम चुरापोस्त की खेप लेकर पंजाब जा रहा था। जिसे अंबाला में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
Updated Date
अंबाला। प्याज की आड़ में नशे की तस्करी करते हुए अंबाला पुलिस ने पंजाब के शख्स को गिरफ्तार कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। पकड़ा गया तस्कर राजस्थान से 18 किलो 500 ग्राम चुरापोस्त की खेप लेकर पंजाब जा रहा था। जिसे अंबाला में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
हरियाणा के अंबाला में CIA-1 की टीम ने नशे की बड़ी खेप के साथ ट्रक ड्राइवर को काबू किया है। उसके कब्जे से साढ़े 18 किलो चुरापोस्त बरामद किया गया है। ट्रक में प्याज भरा हुआ था जिसकी आड़ में यह सारा खेल खेला जा रहा था। CIA-1 ने आरोपी को गिरफ्तार कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, अंबाला की CIA-1 की टीम सोमवार की रात अंबाला-हिसार रोड पर नडयानी मोड के पास गश्त पर तैनात थी। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि मोहाली के गांव खेड़ा निवासी ट्रक ड्राइवर जसविंदर सिंह चुरापोस्त का नशा करने का आदी है।
आरोपी थोड़ी देर बाद नेशनल हाईवे-152D से अपना ट्रक लेकर अंबाला सिटी की तरफ जाएगा। आरोपी के पास आज भी भारी मात्रा में चुरापोस्त है। CIA-1 ने नग्गल के पास नाकाबंदी की। पुलिस ने रात करीब 12 बजे अंबाला-हिसार हाईवे पर एक ट्रक को पकड़ा।
पुलिस ने तलाशी लेने पर ट्रक के कैबिन से प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ, जिसमें साढ़े 18 किलो चुरापोस्त बरामद किया। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ-साथ ट्रक को भी कब्जे में लिया। आरोपी के खिलाफ नग्गल थाने में केस दर्ज किया गया है।