Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः सिरसा में खिलाड़ियों के मेले में जम्मू-कश्मीर की टीम ने मारी बाजी

हरियाणाः सिरसा में खिलाड़ियों के मेले में जम्मू-कश्मीर की टीम ने मारी बाजी

कॉर्नहॉल बेशक अमेरिका का खेल है, लेकिन भारत में भी इस खेल को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह है। आगामी समय में ओलंपिक में भी यह गेम शामिल हो सकता है। युवाओं में इस खेल के प्रति उत्साह को देखते हुए ही इस खेल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता सूरतिया गांव स्थित द माऊंट स्कूल में खेली गई। इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

By Rakesh 

Updated Date

सिरसा। कॉर्नहॉल बेशक अमेरिका का खेल है, लेकिन भारत में भी इस खेल को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह है। आगामी समय में ओलंपिक में भी यह गेम शामिल हो सकता है। युवाओं में इस खेल के प्रति उत्साह को देखते हुए ही इस खेल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता सूरतिया गांव स्थित द माऊंट स्कूल में खेली गई। इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

इसी के चलते चैंपियनशिप में Ex MLA बलकौर सिंह मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि सिरसा जिले के गांव सुरतिया में The Mount School सुरतिया में जर्मनी की लोकप्रिय गेम खेली गई है। जिसमें बहुत से राज्यों के बच्चों ने भाग लिया है। इस खेल में स्कूल के स्टाफ का पूरा सहयोग रहा है कि वो खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं। हमारे गांव के बच्चे भी इस खेल में हिस्सा ले रहे हैं।

बच्चों ने गेम में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

नशे के बारे में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बच्चों ने इस गेम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, नशे के खिलाफ इससे बड़ा कदम उठाना होगा। इस चैंपियनशिप में विजेता जम्मू-कश्मीर की टीम रही। दूसरे नंबर पर हरियाणा की टीम रही। इस मौके पर पूर्व विधायक बलकार सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी। विजेता टीम जम्मू-कश्मीर व दूसरे नंबर पर द माउंट स्कूल सुरतिया हरियाणा की टीम को हरियाणा कॉर्नहाल संगठन के प्रधान कश्मीर कंबोज ने विजेताओं को ट्राफियां व मेडल देकर सम्मानित किया।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com