Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ : JE की बेटी के किडनैपर्स का पुलिस ने किया एनकाउंटर, 2 के पैर में गोली लगी

मेरठ : JE की बेटी के किडनैपर्स का पुलिस ने किया एनकाउंटर, 2 के पैर में गोली लगी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना नौचंदी क्षेत्र में जल निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) की बेटी का अपहरण करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा जेई के पुराने ड्राइवर, दोस्त ने साजिश रची थी।

By up bureau 

Updated Date

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना नौचंदी क्षेत्र में जल निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) की बेटी का अपहरण करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा जेई के पुराने ड्राइवर, दोस्त ने साजिश रची थी। पुलिस ने घटना के 6 घंटे बाद ही मामले का खुलासा किया है। घटना नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की है। महबूब जल निगम में JE हैं। उनकी बेटी का नाम मायशा है। JE की बेटी का सोमवार को दिनदहाड़े अपहरण हो गया। किडनैपर कार से आए। 7 साल की बच्ची को उसके घर के बाहर से कार में बैठा लिया। बच्ची स्कूल से लौट रही थी। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसमें एक युवक जींस और शर्ट पहने दिखा।

पढ़ें :- Unnao में 5 इंच जमीन के विवाद में सिर पर डंडों से वारकर युवक की हत्या, पत्नी बेटा घायल

वह कार का गेट खोलता है, फिर बच्ची से बैग लेता है और उसे बैठाकर ले जाता है। वारदात के बाद पिता को फिरौती की कॉल आई। कॉलर ने कहा- पैसे का बंदोबस्त कर लो, जल्दी जगह बताता हूं। फिर, किडनैपिंग करने वालों की कॉल नहीं आई। 2 घंटे के अंदर बेटी खुद ही घर आ गई।

छह दिन पहले इन तीनों ने किडनैपिंग का प्लान बनाया। एक दिन पहले ये गाड़ी किराए पर ली थी जिसमें बच्ची को लेकर गए। सोमवार को तीनों लोग डेढ़ बजे ही महबूब के घर बाहर जाकर खड़े हो गए। जब बच्ची आई तो अजय मुंह पर मास्क पहनकर बच्ची को लेने उतरा। उसने बच्ची को कार में बैठाया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- घरवालों के मोबाइल कॉल डिटेल, आसपास के CCTV खंगालने और पूछताछ में बार-बार जेई के पुराने ड्राइवर आकाश पर शक गया। पुलिस आकाश को ट्रेस कर रही थी। सोमवार शाम आकाश के नौचंदी ग्राउंड के पास होने की सूचना मिली। पुलिस वहां पहुंची तो तीनों आरोपी भागने लगे।

पुलिस ने वार्निंग दी, नहीं रुके तो फायर किया। गोली आकाश और राजू के पैर में लगी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरा साथी अजय भी मौके से अरेस्ट किया गया है। इनके पास से अपहरण वाली कार और 2 तमंचे मिले हैं। पूछताछ में इन लोगों ने जेई की बेटी के किडनैप की पूरी कहानी बताई।

पढ़ें :- Meerut : गली में खेल रहे बच्चे को सिरफिरे ने पटका, टांग पकड़कर दीवार पर मारा, हालत गंभीर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com