Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. राजस्थान में क्रूजर-ट्रक की भीषण टक्कर में पांच की मौत, दर्जनों घंभीर रूप से घायल

राजस्थान में क्रूजर-ट्रक की भीषण टक्कर में पांच की मौत, दर्जनों घंभीर रूप से घायल

राजस्थान के नागौर जिले में जीप -ट्रक की भिड़ंत में आने से पांच लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन अन्य घंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना नागौर जिले के लाडनूं हाईवे पर हुई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Rajasthan news: एक दुखद घटना राजस्थान से सामने आ रही है जहां नागौर जिले के लाडनूं हाईवे पर ट्रक और जीप (क्रूजर) गाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। ट्रक और क्रूजर की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. हादसा नागौर जिले से लाडनूं हाईवे पर हुआ. हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई. आवाजें सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे और लोगों को गाड़ियों से निकाला. इस बीच खबर मिलते ही प्रशासनिकअधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. क्रूजर गाड़ी में सवार सभी लोग रामदेवरा में दर्शन के बाद सालासर दर्शन के लिए जा रहे थे।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

सूत्रों ने जानकारी दी कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब क्रूजर गाड़ी में सवार सभी लोग रामदेवरा में दर्शन के बाद सालासर दर्शन के लिए जा रहे थे. वे जैसे ही बुरड़ी के पास पहुंचे वैसे ही उनकी ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर नागौर के जिला कलेक्टर पियुष समारिया, एसपी राममूर्ति जोशी सहित जिला मुख्यालय के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली. हादसे में सीकर जिले के जिन पांच लोगों की मौत हुई उनमें 40 वर्षीय फूलचंद, 25 वर्षीय रोहिताश, 25 वर्षीय कौशल्या, 27 वर्षीय रूकमा और 7 वर्षीय हेमराज शामिल हैं.

इस रोड एक्सिडेंट में क्रूजर में सवार विष्णुदत्त, सुआलाल, कन्हैयालाल, राजेश, रामावत्तार, रविंद्र, संजना देवी, शंकरलाल, योगना, चौथी देवी, रविंद्र व एक अन्य घायल हो गए. तीन घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त क्रूजर में 17 लोग सवार थे. उनमें से 5 की मौत हो गई. हादसा भीषण था. इसकी आवाज सुनते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मदद के लिए पहुंचे और घायलों को समय पर बचा लिया गया. पुलिस ने भी अपनी ओर से इस घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतकों और घायलों के परिजनों तक सूचना पहुंचा दी गई है.

घायलों ने बताया- हम सब रामदेवरा में दर्शन के बाद सालासर दर्शन के लिए जा रहे थे. रास्ते में कहीं कोई रुकावट नहीं थी. ड्राइवर भी ठीक गाड़ी चला रहा था. लेकिन, जैसे ही बुरड़ी पहुंचे उसके बाद पता नहीं क्या हुआ और गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई. इस दौरान कई लोग तो करीब-करीब सो ही गए थे. हमें कुछ समझ नहीं आया. करीब-करीब सभी बेहोश थे. अस्पताल आने के लोगों को होश आना शुरू हुआ.

पढ़ें :- राजस्थान में 9 साल की मासूम के साथ घिनौनी वारदात
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com