Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Mobile जल्दी Charge कैसे करें? जानें टिप्स

Mobile जल्दी Charge कैसे करें? जानें टिप्स

Mobile Jaldi Fast Charge Kaise Kare? ये सवाल कई लोगों के मन में होता है। आगे पढ़ें और जानें किन टिप्स को अपनाकर आप अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे कर पाएंगे।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, विकास आर्य। कई लोगों का मोबाइल बहुत देर में चार्ज होता है। ऐसे में आपको बेहद परेशानी होती होगी। इस परेशानी की वजह से आपको कई बार मुसीबतों का सामना करना पड़ा होगा। अक्सर देखने में मिलता है कि जब आपके मोबाइल की चार्जिंग (Smartphone fast charging tips) कम होगी तभी आपको जरूरी कॉल आने लगते हैं। ऐसे में आपका काम भी रुक जाता है और आपको बेकार की टेंशन का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन आप घबराएं नहीं, क्योंकि आज हम आपको Mobile Jaldi Fast Charge Kaise Kare के बारे में बताने जा रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप पहले की अपेक्षा अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज कर लेगें।

पढ़ें :- कामयाबीः चंद्रयान के बाद अब सूर्य मिशन, श्रीहरिकोटा से लांच हुआ आदित्य L-1

 

चलिए जानते हैं मोबाइल जल्दी चार्ज कैसे करें – 

ये टिप्स मोबाइल एक्सपर्ट से जानकारी लेने के बाद आपको बताए जा रहे हैं।

मोबाइल जल्दी चार्ज कैसे करे?

इस लेख में हम आपको ऐसे टिप्स देने जा रहें हैं जिनको फॉलो करके आप अपने मोबाइल के चार्जिंग समय को कम कर सकते हैं। ये टिप्स आपकी बैटरी की लाइफ को बढ़ाने में भी मददगार साबित होते हैं।

पढ़ें :- वैज्ञानिकों को नमनः चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए दुनियाभर में पूजा-अर्चना, विश्व की निगाहें भारत पर, इस समय करेगा लैंड

मोबाइल को जल्द चार्ज करने के लिए स्विच ऑफ करे:

मोबाइल को जल्द चार्ज करने के लिए आप उसे स्विच ऑफ कर दें। इस उपाय को अपनाकर आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन इसकी वजह से आपका मोबाइल तेजी से चार्ज हो जाएगा। इस उपाय से मोबाइल के बैकग्राउंड में ओपन एप्लीकेशन बंद हो जाते हैं, जिससे बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है। ये तरीका कीपैड वाले बेसिक मोबाइल में भी काम आता है।

मोबाइल को तेजी से चार्ज करने के लिए एयरप्लेन व फ्लाइट मोड ऑन करे:

एयरप्लेन या फ्लाइट मोड एक ही ऑप्शन होता है, ये फीचर लगभग सभी मोबाइल मे आता है(Smartphone fast charging tips)। इसे ऑन करके आप अपने मोबाइल को जल्द चार्ज कर सकते हैं। इसे ऑन करने से आपके मोबाइल का नेटवर्क ऑफ हो जाता है। यानी आपका अगर डाटा ट्रांसफर हो रहा है तो वह बंद हो जाता है।

GPS, Bluetooth, Wifi और Internet को बंद रखे:

पढ़ें :- PM मोदी आज देंगे दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात,मुंबई की विरासत को तीर्थ स्थलों से जोड़ेगी

GPS, Bluetooth, Wifi और Internet को बंद रखें, क्योंकि इनके ऑन होने से बैटरी तेजी से खत्म होती है। अगर आप स्विच ऑफ या एयरप्लेन मोड ऑन नहीं करना चाहते हैं तो ऊपर बताई गई चीजों को ऑफ रखें। इससे बैकग्राउंड में ओपन ऐप को नेट नहीं मिलता है और बैटरी जल्दी से चार्ज हो जाती है।

कंपनी के ही चार्जर उपयोग करे:

यदि आपकी बैटरी देरी से चार्ज हो रही है तो ऐसे में बाहर के किसी भी चार्जर का उपयोग ना करें। कंपनी के चार्जर आपकी बैटरी के लिए जरूरी बिजली को सप्लाई करता है, जबकि लोकल चार्जर में बिजली की सप्लाई ज्यादा होती है, जिससे आपकी बैटरी के साथ ही मोबाइल भी नुकसान होता है।

बैटरी चार्ज होते समय आप मोबाइल को ना चलाएं:

बैटरी को चार्ज करते समय जब आप मोबाइल को चलाते हैं तो इससे भी आपकी बैटरी की चार्जिंग पर असर पड़ता है। चार्ज करते समय कॉल करना, वीडियो या गाने सुनाना एक गलत आदत हैं। इससे मोबाइल की बैटरी पर जोर पड़ता है और उसकी चार्जिंग समय लंब हो जाता है।

मोबाइल को पूरा चार्ज करें:

पढ़ें :- Server Down: ट्विटर का सर्वर डाउन, फेसबुक-इंस्टा-यूट्यूब पर भी हुई परेशानी; लॉगिन करने में भी आ रही थी समस्या

हम मोबाइल को पूरा चार्ज होने से पहले ही चर्जिंग को ऑफ कर देते हैं। मोबाइल आधा चार्ज करने से उसकी बैटरी पर असर पड़ता है, और इसी वजह से आपकी बैटरी चर्जिंग में ज्यादा समय लेने लगती है (Smartphone fast charging tips)

ऊपर बताए गए कुछ उपायों को अपनाकर आप अपने मोबाइल को तेजी से चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही आज के मोबाइल बेहद ही स्मार्ट होते हैं। उनका ऐप्लीकेशन तकनीक अच्छी होती है, ऐसे में मोबाइल लेते समय कम से कम 5000 एमएएच की बैटरी वाले मोबाइल ही खरीदें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com