यूपी की राजधानी लखनऊ में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। 10 साल का नैमिश श्रीवस्तव स्केटिंग सीखने जनेश्वर मिश्र पार्क गया था।
Updated Date
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। 10 साल का नैमिश श्रीवस्तव स्केटिंग सीखने जनेश्वर मिश्र पार्क गया था।
स्केटिंग का अभ्यास करने के बाद नैमिश अपने कोच के साथ घर आ रहा था। इसी दौरान जनेश्वर मिश्र पार्क के पास सफेद रंग की कार ने 10 साल के मासूम बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। हादसा गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। श्वेता श्रीवास्तव एसआईटी में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात हैं। उधर, हादसे की खबर सुनकर पुलिस के कई आलाधिकारी श्वेता श्रीवास्तव के घर पहुंच गए।