Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Chitrakoot News:चित्रकूट मेले में 10 करोड़ का भैंसा बना आकर्षण का केंद्र,मेले में की अभी तक 20 लाख से अधिक की कमाई

Chitrakoot News:चित्रकूट मेले में 10 करोड़ का भैंसा बना आकर्षण का केंद्र,मेले में की अभी तक 20 लाख से अधिक की कमाई

Chitrakoot:चित्रकूट मेले में गोलु-2 नाम का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसकी कीमत 10 करोड़ है,चित्रकूट मे यह मेला भारत रत्न से सम्मानित राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की जयंती पर आयोजित किया गया है,भैंसा के मलिक नरेंद्र सिंह ने मेले मे भैंसा के सीमेन बेचकर अभी तक 20 लाख से अधिक की कमाई की है,इस 10 करोड़ के भैंसा के पिता का नाम पीसी 483 है ,जिसे नरेंद्र सिंह ने हरियाणा सरकार को गिफ्ट में दिया था

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Chitrakoot Exhibition::चित्रकूट मेले में गोलु-2 नाम का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसकी कीमत 10 करोड़ है,चित्रकूट मे यह मेला भारत रत्न से सम्मानित राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की जयंती पर आयोजित किया गया है,भैंसा के मलिक नरेंद्र सिंह ने मेले मे भैंसा के सीमेन बेचकर अभी तक 20 लाख से अधिक की कमाई की है,इस 10 करोड़ के भैंसा के पिता का नाम पीसी 483 है ,जिसे नरेंद्र सिंह ने हरियाणा सरकार को नस्ल सुधार हेतु गिफ्ट में दिया था

पढ़ें :- UP News: मेरठ की बेटी तेजस्वी त्यागी एक साथ लिख सकती है दोनों हाथो से अलग-अलग दो भाषा

10 करोड़ का भैंसा गोलु-2 अभी 4 साल 6 महीने का है,इस भैंसा की रोजाना की खुराक 32kg सूखा व हरा चारा,8kg गेहूं चना और 60 ग्राम मिनरल मिक्चर है,इस भैंसा को देखने के लिए मेले मे लोगो की काफी भीड़ जुट रही है,सभी कोई इस भैंसा के साथ सेल्फी या तस्वीर लेने के लिए बेताब दिख रहा है

नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस भैंसे का पूरी दुनिया के अंदर कोई मुकाबला नहीं है. मैं किसान भाइयों से अपील करना चाहूंगा कि अच्छे सीमेन का प्रयोग करके अच्छे पशु तैयार करें, क्योंकि आज की महंगाई में वैसे भी पशु पालने का कोई फायदा नहीं है. इस तरह के पशुओं को पालने की वजह से उनको इसके लिए पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. जहां भी कोई बड़ी प्रदर्शनी लगती है वह गोलू-2 भैंसे को लेकर जाते हैं, जिससे उस क्षेत्र के किसान भाई इस भैंसे को देखकर जागरूक हो सकें और वह ऐसी ही नस्ल के पशु पाल सकें.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com