Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः सोनू हत्याकांड के आठ आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, वारदात में प्रयुक्त कार व मोबाइल बरामद

हरियाणाः सोनू हत्याकांड के आठ आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, वारदात में प्रयुक्त कार व मोबाइल बरामद

करनाल में सीआईए टू और थाना सेक्टर 32,33 की टीम ने सोनू हत्याकांड को अंजाम देने वाले छह मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  वहीं हत्या के बाद मदद करने वाले दो आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो गई है। इस मामले में कुल आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि हत्या में शामिल अभी भी 1 आरोपी फरार चल रहा है।

By Rakesh 

Updated Date

करनाल। करनाल में सीआईए टू और थाना सेक्टर 32,33 की टीम ने सोनू हत्याकांड को अंजाम देने वाले छह मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  वहीं हत्या के बाद मदद करने वाले दो आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो गई है। इस मामले में कुल आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि हत्या में शामिल अभी भी 1 आरोपी फरार चल रहा है।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

आरोपी मोहित, गौरव ,शुभम ,सागर,प्रिंस, अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये वो आरोपी हैं जो हत्या के दौरान वहीं मौजूद थे। वहीं दो आरोपी सोहिल और रमन, जिन्होंने भागने में आरोपियों की मदद की थी, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से वारदात करने के बाद प्रयोग एक कार और एक मोबाइल बरामद किया गया।

पुलिस ने शुरुआती पूछताछ में पाया है कि 29 दिसंबर को सभी आरोपी उत्तम नगर के पार्क में शराब पी रहे थे। शराब पीकर सभी आरोपी मृतक सोनू के घर के पास ऊंची -ऊंची आवाज में गालियां देते और झगड़ा करते हुए जा रहे थे। तभी सोनू के घर के बाहर दो लड़कों को भी गालियां देने लगे और उनसे मारपीट करने लगे। वे दोनों सोनू के दोस्त थे।

सोनू पर चाकू से कई वार कर दिया वारदात को अंजाम

सोनू के दोस्त घर के अंदर आ गए वहीं आरोपी घर पर पत्थर बरसाने लगे। जब सोनू अपने घर पर पत्थर बरसता देख बाहर आया तो आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे । एक आरोपी ने सोनू पर चाकू से कई वार कर दिया । इस प्रकार वे सभी आरोपी सोनू को घायल करके वहां से भाग गए। आरोपी गौरव और प्रिंस अपने गांव बालू और निसिंग चले गए और अन्य आरोपी मोहित, शुभम, सागर और अमित एक गाड़ी की सहायता से कुरुक्षेत्र भाग गए।

पढ़ें :- पंजाबः हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार

मामले में मृतक सोनू के पिता कंवरपाल की शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर 32,33 में  आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अभी कुल 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए 8 आरोपियों में 6 आरोपी वो हैं जो हत्या के वक्त मौके पर थे और हत्या में शामिल थे। दो आरोपी वे हैं, जिन्होंने आरोपियों को भगाने में मदद की थी। वहीं हत्या के वक्त मौके पर मौजूद एक आरोपी अभी भी फरार है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com