यूपी के बिजनौर जिले के धामपुर में गुरुवार देर रात सड़क पर खड़ी बाइक हटाने के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच में जुट गई।
Updated Date
बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले के धामपुर में गुरुवार देर रात सड़क पर खड़ी बाइक हटाने के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच में जुट गई।
मारपीट की लाइव सीसीटीवी तस्वीर सामने आई है। घटना बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र की है। रोडवेज बस स्टैंड के पास देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क पर खड़ी बाइक को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और बेल्ट से मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट में रोडवेज कर्मचारी सोमपाल सिंह सहित पांच लोग घायल हो गए। मारपीट कर आरोपी मौके से फरार हो गए। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई।
इस मामले में धामपुर कोतवाल का कहना है कि बाइक हटाने को लेकर विवाद हुआ था। पांच लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।