Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. IAF LC Helicopter:भारतीय वायुसेना(IAF)की ताकत होगी अब सुपर से भी ऊपर, ‘मेड इन इंड‍िया’ हेलीकॉप्‍टर किया जाएगा शामिल

IAF LC Helicopter:भारतीय वायुसेना(IAF)की ताकत होगी अब सुपर से भी ऊपर, ‘मेड इन इंड‍िया’ हेलीकॉप्‍टर किया जाएगा शामिल

LC Helicopter:भारतीय वायुसेना(IAF)मे हल्के वजन वाले 'मेड इन इंड‍िया' हेलीकॉप्‍टर (LCH) आज शामिल किए जाएंगे,जिसके शामिल होने से भारतीय वायुसेना(IAF) की ताकत पहले से काफी बढ़ जाएंगी,सोमवार को हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) को राजस्थान के जोधपुर मे होने वाले एक समारोह मे IAF इन्वेंट्री को शामिल किया जाएगा,इस 'मेड इन इंड‍िया' हेलीकॉप्‍टर मे हथियारों और ईंधन के साथ 5,000 मीटर की ऊंचाई से लैंड और टेक ऑफ करने की क्षमता है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

LC Helicopter: भारतीय वायुसेना(IAF)मे हल्के वजन वाले ‘मेड इन इंड‍िया’ हेलीकॉप्‍टर (LCH) आज शामिल किए जाएंगे,जिसके शामिल होने से भारतीय वायुसेना(IAF) की ताकत पहले से काफी बढ़ जाएंगी,सोमवार को हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) को राजस्थान के जोधपुर मे होने वाले एक समारोह मे IAF इन्वेंट्री को शामिल किया जाएगा,इस ‘मेड इन इंड‍िया’ हेलीकॉप्‍टर मे हथियारों और ईंधन के साथ 5,000 मीटर की ऊंचाई से लैंड और टेक ऑफ करने की क्षमता है

पढ़ें :- अभिनेत्री दीप्ति नवल ने मस्जिद विवाद पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा – उन्हें पुराना मंदिर ही पसंद था

सोमवार को राजस्थान के जोधपुर मे होने वाले कार्यक्रम मे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की उपस्‍थ‍िति में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों (Light Combat Helicopter) को भारतीय वायु सेना(IAF)को सौंपा जाएगा,मेड इन इंड‍िया को बढ़ावा देते हुये हाल ही मे भारतीय नौ सेना मे स्वदेशी विमान वाहक आईएनएस व‍िक्रांत को शाम‍िल क‍िया गया था

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर के बताया की इन हेलीकॉप्टरों को शामिल करने से भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता को काफी बढ़ावा मिलेगा. एयरफोर्स (IAF) में शामिल होने वाला नया हेलिकॉप्टर हवाई युद्ध में सक्षम है और संघर्ष के दौरान धीमी गति से चलने वाले विमानों, ड्रोन और बख्तरबंद वाहनों से निपटने में माहिर है. यह हथियारों और ईंधन के साथ 5,000 मीटर की ऊंचाई से लैंड और टेक ऑफ कर सकता है. आर्म्‍ड फोर्सेज की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लद्दाख और रेगिस्तानी क्षेत्र में हेलिकॉप्टरों को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने की योजना है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com