Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Meerut News: 35 हजार रुपए में दो भाइयों ने बनाई अनोखी ई-बाइक ‘तेजस’,7 घंटे की चार्जिंग में चलती है 150 किमी

Meerut News: 35 हजार रुपए में दो भाइयों ने बनाई अनोखी ई-बाइक ‘तेजस’,7 घंटे की चार्जिंग में चलती है 150 किमी

UP latest news:उत्तर-प्रदेश के मेरठ में रहने वाले दो सगे भाइयों(16 साल के अक्षय और 21 साल के आशीष )ने 35 हजार रुपए खर्च कर के बनाई है देशी 'तेजस',जिसे पहली बार देखने पर बच्चों की साइकिल लगेगी,इस ई-बाइक को एक खास अंदाज में इन दोनों भाइयों ने तैयार किया है,एक बार इस बाइक को चार्ज करके 150 किलोमीटर चलाया जा सकता है,7 घंटे में इसकी बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Meerut News:उत्तर-प्रदेश के मेरठ में रहने वाले दो सगे भाइयों(16 साल के अक्षय और 21 साल के आशीष )ने 35 हजार रुपए खर्च कर के बनाई है देशी ‘तेजस’,जिसे पहली बार देखने पर बच्चों की साइकिल लगेगी,इस ई-बाइक को एक खास अंदाज में इन दोनों भाइयों ने तैयार किया है,एक बार इस बाइक को चार्ज करके 150 किलोमीटर चलाया जा सकता है,7 घंटे में इसकी बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती है,

पढ़ें :- UP News: मेरठ की बेटी तेजस्वी त्यागी एक साथ लिख सकती है दोनों हाथो से अलग-अलग दो भाषा

इस ‘तेजस’ को आप पहली नज़र में देखेंगे तो लगेगा ये बच्चों की साइकिल है. छोटे-छोटे पहिए. सीट की जगह पाइप का इस्तेमाल. साइकिल की तरह हैंडल. बीचों बीच मिरर, शॉकर और चार्जिंग बैटरी आदि को जोड़कर तैयार किया गया है,आशीष जब इस ई-बाइक को लेकर मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर आए तो सेल्फी और फोटो खींचने वालों की कतार लग गई. बिल्कुल अलग सी दिखने वाली इस ई-बाइक को देखकर लोग हैरान रह गए. आशीष ने बताया कि उन्होंने अपनी इस खोज का नाम तेजस दिया है. लेकिन लोग उनकी बाइक को रॉकेट और मिसाइल भी बोलते हैं. बाइक की स्पीड 60-65 किलोमीटर की है. और इसे अलग-अलग पुर्ज़ों से मिलाकर बनाने में पैंतीस हज़ार का खर्च आया है

दोनों सगे भाइयों ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से बुलेट दिलाने की मांग की थी, तो उनके पिता ने मना कर दिया. कुछ दिनों बाद इऩ दोनों सगे भाईयों ने अपनी ही बैटरी वाली बाइक बना डाली. अक्षय पॉलिटेक्निक के छात्र हैं और आशीष एम.ए की पढ़ाई कर रहे हैं. आशीष बताते हैं कि सारा टेक्निकल काम उनके छोटे भाई अक्षय ने देखा है. वहीं आशीष ने मोटरसाइकिल बनाने के लिए अलग-अलग जगह से मोटरसाइकिल के पार्ट्स को इकट्ठा किया. इस बाइक में इतने फीचर्स है कि शायद ही सामान्य बाइक में हों.

बाइक के फीचर्स की बात करें तो मात्र 7 घंटे में इसकी बैटरी चार्ज हो जाती है,इतना ही नहीं इस बाइक में बैक गियर भी लगता है. पीवीसी का पाइप इस बाइक पर लगाया गया है, और ये बाइक 3 लोगों का वजन उठा सकती है. बाइक में 24 एंपियर और 60 किलोवाट वोल्टेज की बैटरी लगाई गई है. बाइक में स्पीड कम ज्यादा करने के लिए भी एक बटन दिया गया है, जिससे बाइक की स्पीड कम ज्यादा हो सकती है. आशीष बताते हैं कि अगर डिमांड आएगी तो हम इस मोटरसाइकिल को और बेहतर बना सकते हैं. इसमें जो सामान का इस्तेमाल किया गया है वो और बेहतर लगाया जा सकता है. बेहतर टायरों का इस्तेमाल किया जा सकता है. ई-बाइक तेजस आजकल मेरठ में चर्चा का विषय बनी हुई है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

पढ़ें :- UP News: 10वीं की छात्रा को अगवा कर युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छात्रा को दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड के पास फेंका
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com