ललितपुर जिले के महरौनी थाना कस्बे के बीचों-बीच स्थित बानपुर चौराहे के समीप बुधवार सुबह अनाज से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कोचिंग पढ़ने जा रही 12 वीं क्लास की छात्रा को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Updated Date
ललितपुर। ललितपुर जिले के महरौनी थाना कस्बे के बीचों-बीच स्थित बानपुर चौराहे के समीप बुधवार सुबह अनाज से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कोचिंग पढ़ने जा रही 12 वीं क्लास की छात्रा को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने शव को उठने नहीं दिया और काफी देर तक हंगामा काटा। लोगों ने नगर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने की मांग उठाई।
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार, क्षेत्राधिकारी इमरान खान, महरौनी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उत्तेजित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया है। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।